Home sports FIFA 2022 Argentina vs Croatia: ‘मेसी मैजिक’ से अर्जेंटीना छठी बार फाइनल में, क्रोएशिया...

Argentina vs Croatia: ‘मेसी मैजिक’ से अर्जेंटीना छठी बार फाइनल में, क्रोएशिया को 3-0 से धोया

0
FIFA World Cup 2022 Argentina vs Croatia Semifinal Argentina beat Croatia enters final
Pic Credit: Google

दोहा। Argentina vs Croatia: अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गया है। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे कप्तान लियोनेल मेसी (Messi) के जादुई खेल और जूलियन अल्वारेज के दो गोल की मदद से अर्जेंटीना ने पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से धो दिया। दर्शकों से खचाखच भरे कतर के लुसैल स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही मेसी ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल में पहुंचाया है। इससे पहले 2014 में हुए खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा दिया था। अब फाइनल में उसका मुकाबला गत चौंपियन फ्रांस या मोरक्को से 18 दिसंबर को इसी मैदान पर होगा।

अर्जेंटीना की टीम छठी बार फाइनल में पहुंची है। सबसे पहले 1930 में उसे उरुग्वे ने हराया था। 1978 के फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 1986 में उसने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में शिकस्त दी थी। फिर 1990 में वेस्ट जर्मनी के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी। वहीं, 2014 में भी उसे जर्मनी ने हराया था।

मेसी का जादुई प्रदर्शन

मेसी ने Argentina vs Croatia मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मेसी ने इस मैच में एक गोल खुद किया और एक असिस्ट किया। मैच के 34वें मिनट में जूलियन अल्वारेज को क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने गिरा दिया। इस पर रेफरी ने उन्हें यलो कार्ड दिखाया और अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। मेसी ने इस पेनल्टी पर गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई और वर्ल्ड कप में अपना 11वां गोल किया। उनके बाद जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल किया। मेसी ने 69वें मिनट में कमाल दिखाया और क्रोएशिया के कई खिलाड़ियों को छकाते हुए गोलपोस्ट तक पहुंच गए। वहां उन्हें गोल करने के लिए जगह नहीं मिली तो गेंद को अल्वारेज की ओर मार दिया। अल्वारेज ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल कर दिया। यह गोल मेसी के शानदार असिस्ट के लिए याद लंबे समय तक याद किया जाएगा।

अर्जेंटीना ने क्रोएशिया से लिया बदला

अर्जेंटीना ने इस जीत के साथ क्रोएशिया से पिछली बार विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। क्रोएशिया ने 2018 में रूस में हुए विश्व कप के ग्रुप दौर में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया था। अर्जेंटीना ने उस हार का बदला शानदार अंदाज में लिया। क्रोएशिया के खिलाफ विश्व कप में हुए तीन मैचों में अर्जेंटीना की टीम अब दो बार जीत चुकी है।

FIFA World Cup 2022: इमोशनल हुए Virat Kohli, रोनाल्डो के लिए लिखा: आप मेरे लिए सर्वकालिक महान

पेनल्टी पर भड़के क्रोएशिया के खिलाड़ी

फीफा वर्ल्ड कप के इस पहले Argentina vs Croatia सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना को मिली पेनल्टी को लेकर विवाद भी हुआ। मैच के 34वें मिनट में क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच के फाउल पर अर्जेंटीना को यह पेनल्टी दी गई थी। क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने इसका जबर्दस्त विरोध किया। ज्यादा विरोध करने के कारण माटेओ कोवाचिच को भी यलो कार्ड दिखा दिया गया लेकिन रैफरी ने अपने फैसले को नहीं पलटा। इस पेनल्टी को मेसी ने गोल में बदल दिया। मैच के बाद भी इस पेनल्टी को लेकर बवाल शांत नहीं हुआ।

Argentina vs Croatia Live Score: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश

क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच।

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version