IND vs BAN: आज से टीम इंडिया का ‘असली टेस्ट’, बदल जाएगी प्लेइंग XI

0
148
IND vs BAN 1st Test Live Score Team India Playing XI Match Prediction

ढाका। IND vs BAN दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से शुरू हो रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्माचोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं बांग्लादेश के टेस्ट के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं।  पहले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर सबकी नजरें होंगी।

भारत के लिए आज से शुरू होने वाला टेस्ट काफी अहम है। भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा है। टीम को अगर जून में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे IND vs BAN दोनों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट जीतने होंगे।

राहुल की कप्तानी की होगी परीक्षा

यह देखना होगा कि अगर भारत तीन स्पिनर के साथ उतरता है तो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या फिर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार पदार्पण करने में सफल रहेंगे। बांग्लादेश ए के खिलाफ हाल में संपन्न दो अनौपचारिक टेस्ट की सीरीज में सौरभ ने भारत ए के लिए 15 विकेट चटकाए थे। उधर, पिछले एक साल में राहुल अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में काफी सफल नहीं रहे हैं और उनकी भविष्य की कप्तानी इस IND vs BAN सीरीज में प्रदर्शन पर काफी हद तक निर्भर करेगी।

Ranji Trophy के पहले दिन ही धमाल, हरियाणा की पूरी टीम 46 पर ढेर

आज के मैच में ऐसा होगा टीम संयोजन

माना जा रहा है कि शुभमन गिल और राहुल पारी का आगाज करेंगे। जबकि मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे। IND vs BAN मैच में ऋषभ पंत एक बार फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे क्योंकि इस प्रारूप में उनके आंकड़े काफी प्रभावी हैं। तेज गेंदबाजी में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पर दारोमदार होगा। अगर तीसरे स्पिनर पर तीसरे तेज गेंदबाज को तरजीह मिलती है जो बेहद सफल घरेलू गेंदबाज जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में से एक खेलता हुआ नजर आएगा।

World Test Championship: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया लेकिन जीता भारत, जानिए कैसे!

जयदेव उनादकट को भी मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को और मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है। IND vs BAN पहले टेस्ट मुकाबले में जयदेन उनादकट टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। आज का मुकाबला मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत बनीं भारत की नंबर 1 कप्तान, धोनी-विराट भी पीछे

बांग्लादेश के स्टार प्लेयर्स भी पहले टेस्ट से बाहर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वहीं बांग्लादेश के लिए चोट की एक और चिंता कप्तान शाकिब अल हसन की है, जिन्हें अपनी पसलियों की जांच के लिए अस्पताल जाना पड़ा था। साथ ही चोटिल तमीम इकबाल के IND vs BAN सीरीज से बाहर होने के साथ, अनकैप्ड टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जाकिर हसन के महमूदुल हसन जॉय के साथ ओपनिंग करने की संभावना है।

IND vs BAN पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here