Ranji Trophy के पहले दिन ही धमाल, हरियाणा की पूरी टीम 46 पर ढेर

0
6216
Ranji Trophy himachal Pradesh thrash Haryana, all out on just 46

रोहतक। Ranji Trophy का आगाज हो चुका है और पहले ही दिन फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद किसी को ना होगी। रोहतक के लाहली मैदान पर हरियाणा की टीम महज 46 रनों पर ढेर हो गई। हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों ने गजब की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए हरियाणा को महज 20.4 ओवर में ढेर कर दिया।

World Test Championship: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया लेकिन जीता भारत, जानिए कैसे!

हरियाणा के चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। वहीं उसका सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया। Ranji Trophy के इस मैच में निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। हिमाचल के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सिद्धार्थ शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए. कंवर अभिनय को 2 और ऋषि धवन ने एक विकेट हासिल किया.

हरियाणा ने लिया था आत्मघाती फैसला

हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लाहली के मैदान पर उनका ये फैसला टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ। हरियाणा को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा और देखते ही देखते उसकी आधी टीम 9 ओवर से पहले ही पवेलियन लौट गई। Ranji Trophy के इस मैच में निशांत सिंधु के आउट होते ही जयंत यादव, अंशुल कंबोज और अजित चहल खाता तक नहीं खोल पाए। नतीजा हरियाणा की टीम सिर्फ 46 पर ढेर हो गई।

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत बनीं भारत की नंबर 1 कप्तान, धोनी-विराट भी पीछे

हिमाचल ने बिना विकेट खोए हासिल की बढ़त

एक ओर जहां हरियाणा के बल्लेबाज लाहली की पिच पर टिक नहीं सके वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश को कोई दिक्कत पेश नहीं आई। Ranji Trophy के इस मैच में हिमाचल ने बिना विकेट खोए ही हरियाणा का स्कोर पार कर लिया।

मणिपुर-दिल्ली की भी हालत खस्ता

दो अन्य मुकाबलों में मणिपुर की टीम सिक्किम के खिलाफ महज 186 रन पर ढेर हो गई। वहीं दिल्ली की टीम ने खबर लिखे जाने तक 163 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे। Ranji Trophy में महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज मनोज इनागले ने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। दिल्ली के लिए धु्रव शौरे ने 41 और कप्तान यश ढुल ने 40 रन बनाए लेकिन दूसरे बल्लेबाज नाकाम साबित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here