World Test Championship: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया लेकिन जीता भारत, जानिए कैसे!

0
388
World Test Championship England beat Pakistan, India got chance for final

दुबई। World Test Championship: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को PAK vs ENG  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी हरा दिया है। इसके साथ ही पहले दो मैच जीतने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पाकिस्तानी टीम को मैच के चौथे ही दिन इंग्लैंड ने 26 रन से शिकस्त दी। हालांकि सीरीज का एक मैच और बाकी है। लेकिन, इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो जो पाकिस्तानी टीम सोमवार सुबह तक चौथे नंबर पर काबिज थी, वो अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है। वहीं विजेता इंग्लैंड अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की इस हार के भारतीय क्रिकेट टीम की राह कुछ आसान हो गई है। हालांकि टीम इंडिया को अपने मैच तो जीतने ही होंगे।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

आईसीसी World Test Championship की ताजा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 75 फीसदी जीत के साथ नंबर वन की कुर्सी पर है। इसके बाद 60 प्रतिशत जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम नंबर दो की कुर्सी पर है। इसके बाद तीसरे नंबर की बात की जाए तो यहां पर श्रीलंकाई टीम का कब्जा है। उसकी जीत का प्रतिशत 53.33 है। इसके बाद चौथे नंबर पर टीम इंडिया है, जिसकी जीत का प्रतिशत 52.08 है। पाकिस्तानी टीम को पछाड़ कर इंग्लैंड अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज 2-0 से फतेह

फाइनल की दौड़ से बाहर पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तानी टीम की जीत का प्रतिशत अब महज 42.42 ही रह गया है। PAK vs ENG इस मैच से पहले की बात करें तो इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 41.67 था और टीम सातवें नंबर पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इस जीत से टीम ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं पाकिस्तानी टीम की जीत का प्रतिशत 46.67 था, जो अब और कम हो गया है। इंग्लैंड की टीम भले चौथे नंबर पर पहुंच गई हो, लेकिन उसके लिए World Test Championship फाइनल में जाने की राह अभी भी नामुमकिन सी है। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अब इस रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है।

PAK vs ENG: कौन बनेगा मुल्तान का सुल्तान, आज होगा फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ जीते तो भारत होगा नंबर तीन

भारतीय टीम World Test Championship में तीसरे नंबर पर कब्जा करने की स्थिति में पहुंचती दिख रही है। भारत और श्रीलंका के बीच जीत प्रतिशत का अंतर काफी कम है। श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 53.33 है और टीम इंडिया का 52.08 है। अगर भारतीय टीम 14 दिसंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो वो तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगर दूसरा मैच भी भारतीय टीम जीत जाती है तो उसकी लीड बढ़ जाएगी। हालांकि 60 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को पीछे करने के लिए उसे कुछ दिन का इंतजार करना होगा, जब फरवरी मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here