PAK vs ENG: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज 2-0 से फतेह

0
652
PAK vs ENG 2nd test England thrashed Pakistan, clean sweep series by 2-0

इस्लामाबाद। PAK vs ENG दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली साथ ही मुल्तान टेस्ट मैच 22 साल बाद पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया। इससे पहले 2000-2001 में पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 1-0 की कप्तानी में जीतने का कमाल किया था। उस दौरान इंग्लैंड टीम की कप्तानी नासिर हुसैन ने की थी। वहीं, अब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

नहीं टिक सके पाक बल्लेबाज, आधे दिन में ऑलआउट

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 355 रनों का टारगेट दिया था। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 94 रन बनाकर मैच को पलटने की भरपूर कोशिश की। लेकिन, मार्क वुड ने विकेटकीपर ओली पोप के द्वारा कैच कराकर पाकिस्तान की उम्मीद को तोड़ दिया। PAK vs ENG मैच में शकील ने 213 गेंद पर 94 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके जड़े। इसके अलावा इमाम उल हक ने 50 रन की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने ने 45 रन बनाए। नवाज और शकील के बीच छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन मार्क वुड ने शकील को आउट कर मैच को इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया।

चौथे दिन रहा अंग्रेज गेंदबाजों का दबदबा

पाकिस्तान ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 198 रनों के साथ की थी। टीम के खाते में 11 रन ही जुड़े थे कि फहीम अशरफ आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मदन नवाज ने कल के नाबाद बल्लेबाज सौद शकील के साथ शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। PAK vs ENG मैच में इन दोनों ने 80 रनों की साझेदारी की। 290 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नवाज और एक रन बाद शकील आउट हो गए। शकील शतक से चूक गए, उन्होंने 213 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 94 रन बनाए। नवाज 45 रन बनाकर आउट हो गए।

PAK vs ENG: कौन बनेगा मुल्तान का सुल्तान, आज होगा फैसला

अगा सलमान आखिर तक करते रहे मशक्कत

इसके बाद अब्ररार अहमद ने कुछ हाथ दिखा इंग्लैंड को डराया। 12 गेंदों पर चार चौके लगा 17 रन बनाने वाले अहमद को जेम्स एंडरसन ने आउट किया। वुड ने फिर जाहिद महमूद को बोल्ड कर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा दिया। PAK vs ENG मैच में पाकिस्तान का नौवां विकेट 319 रनों के कुल स्कोर पर गिरा था। यहां से अगा सलमान ने लड़ाई लड़ी और कुछ अच्छे शॉट्स लगा टीम को जीत के पास ले जाने लगे। तभी बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में बदलाव किया और ऑली रॉबिन्सन को लेकर आए जिन्होंने दूसरे छोर पर खड़े महमूद को आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here