World Cup 2023: आज होगा टीम इंडिया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव

0
86
World Cup 2023 today bcci will announce Indian cricket team for world cup, last day for submitting team list to icc
Advertisement

मुंबई। World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान होगा। 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी, जिसकी कमान निश्चित तौर पर रोहित शर्मा के हाथ होगी। उन 15 खिलाडिय़ों में कप्तान के अलावा बाकी 14 खिलाड़ी कौन-कौन होंगे, उसकी भी तस्वीर लगभग साफ है। यानी, वर्ल्ड चैंपियन बनाने की मुहिम में उतरने वाले भारत के स्पेशल 15 पर बस मुहर लगनी रह गई है। और, आज वो घड़ी है क्योंकि सभी देशों के लिए आईसीसी के पास अपनी टीम भेजने की डेडलाइन 5 सितंबर है। मतलब आज टीम इंडिया का ऐलान होगा।

Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हरा सुपर 4 में भारत, अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

आईसीसी के पास टीम भेजने का आज आखिरी दिन

वैसे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उसी रोज इस बात को क्लियर कर दिया था कि World Cup 2023 के लिए भारत की टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेंगे। उन्होंने 21 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम चुनने के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल से खेलने के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेंगे।

Asia Cup 2023: भारत की फील्डिंग खराब-गेंदबाजी बेअसर, नेपाल ने दिया 231 रनों का लक्ष्य

भारत-पाक के रद्द मुकाबले के बाद चुन ली गई थी टीम

बहरहाल, World Cup 2023 की टीम इंडिया का ऐलान भले ही आज यानी 5 सितंबर को होगा। लेकिन, ऐसी खबर है कि इसे चुन 2 सितंबर की रात ही लिया गया था। तब बीसीसीआई के हवाले से ये खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में मैच रद्द होने के बाद भारतीय सेलेक्टर्स ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बैठक कर वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाडिय़ों के नाम तय किए थे।

US Open 2023: टॉप सीड ईगा स्वियातेक बाहर, राउंड-16 में उलटफेर का शिकार

एशिया कप वाली टीम के 3 खिलाड़ी होंगे बाहर!

बहरहाल, वो स्पेशल 15 कौन होंगे जिन्हें भारत को World Cup 2023 जिताने की जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर से तो पर्दा आज पूरी तरह से उठ ही जाएगा। लेकिन, इससे पहले जो खबर आई थी, उसके मुताबिक एशिया कप में खेल रही टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंग। इन तीन में 2 खिलाडिय़ों के नाम तो प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा के तौर पर सामने आए थे। वहीं तीसरे खिलाड़ी एशिया कप में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुने गए संजू सैमसन हैं।

IND vs Nepal Live: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शामी

केएल राहुल इन, संजू सैमसन आउट!

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की सेलेक्शन मीटिंग में केएल राहुल की फिटनेस सबसे बड़ा सवाल बनीं। वो फिट होंगे तो खेलेंगे नहीं तो संजू सैमसन उनकी जगह लेंगे, ये तय था। हालांकि, एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर रहे केएल राहुल पर खबर आई कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इसी बड़े अपडेट के साथ उनके World Cup 2023 में खेलने का रास्ता साफ हो गया और संजू सैमसन की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

Durand Cup 2023: मोहन बागान ने जीता खिताब, ईस्ट बंगाल को दी मात

वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में ये होंगे 15 खिलाडी!

भारत की World Cup 2023 टीम 4 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाज, 1 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 2 विकेटकीपर बल्लेबाज और 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से सजी हो सकती है। अगर भारतीय टीम के ऐलान का फॉर्मूला यही हुआ तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले 15 खिलाडिय़ों के नाम कुछ इस प्रकार हो सकते हैं।

Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 से दी करारी शिकस्त, मेहदी हसन और शांतों ने जड़े शतक

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव।

विकेटकीपर: इशान किशन, केएल राहुल

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

स्पिनर: कुलदीप यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here