World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में होगा महज एक बदलाव, अश्विन की एंट्री तय!

0
171
World Cup 2023 ind vs eng Indian team management to make changes in playing xi, r ashwin may get chance
Advertisement

लखनऊ। World Cup 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलना है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में अभी तक टॉप पर है। उसने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसी स्थिति में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अश्विन अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

World cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ, बन रहे हैं ये समीकरण

अश्विन के साथ शमी भी रहेंगे टीम में शामिल

पांड्या इस समय बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। उनके बाएं टखने में सूजन है, हालांकि यह काफी कम हुई है। लेकिन, उनका World Cup 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट होना काफी मुश्किल है। पांड्या की जगह अश्विन को मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया था। शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। अगर लखनऊ की बात करें तो यहां अश्विन को प्राथमिकता दी सकता है। लखनऊ की पिच स्लो है, लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

World Cup 2023: तूफानी पारी के बाद भी नाराज है मैक्सवेल, आयोजकों को जमकर कोसा

टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है अश्विन

अश्विन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 156 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. अश्विन वनडे की 63 पारियों में 707 रन भी बना चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया World Cup 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम आठवें नंबर पर है। उसने अभी तक चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। उसके पास पॉइंट्स हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार है। उसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने भी दावेदारी पेश की है।

World Cup 2023 में सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया

हार्दिक पांड्या का आज होगा फिटनेस टेस्ट

पांड्या का आज फिटनेस टेस्ट हो सकता है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसी के आधार पर World Cup 2023 में उनकी वापसी की तारीख तय करेगी। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देखा जाएगा कि पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी करते हुए बाएं पैर के टखने को लेकर वह असहज तो नहीं हैं। बता दें कि गेंदबाजी करते समय हार्दिक पांड्या का टखना मुड़ गया था और वह पुणे में बांग्लादेश की पारी में केवल तीन गेंद ही फेंक सके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here