अहमदाबाद। World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। उसने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हार गई, लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो बताते हैं कि असली चैंपियन वही है। भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में रोहित का जादू नहीं चल सका। कोहली अर्धशतक तक सीमित रह गए और शमी को भी एक ही विकेट मिला।
World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट का सरताज, फाइनल में चूकी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने जीते लगातार 10 मैच
टीम इंडिया इस बार World Cup 2023 में सेमीफाइनल से पहले पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। उसने लगातार 9 मैच जीते और इसके बाद सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की। उसने 9 मैच जीतकर 18 पॉइंट्स हासिल किए। अहम बात यह है कि भारत ने कई टीमों को बड़े अंतर से हराया। भारत की इस सफलत में कोहली, शमी, बुमराह और रोहित का अहम योगदान रहा।
Doping: भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए नीरज, गंवाने पड़ेंगे मेडल
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 70 रन ही बना सकी। World Cup 2023 के इस मुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। शमी ने 7 विकेट झटके।
World Cup 2023 Final से पहले बोले कमिंस- शमी बड़ा खतरा, रोहित ने कहा “हम तैयार हैं”
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 में दो भारतीय
इस बार World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी रहे। कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए। वे टॉप पर हैं। रोहित दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए। अगर टॉप 10 की बात करें तो इसमें 4 भारतीय हैं। रोहित और कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम भी जुड़ जाएगा।
World Cup 2023 Final: खिताबी मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, अहमदाबाद में स्पिनर्स का बोलबाला
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाडिय़ों में 2 भारतीय
टीम इंडिया ने World Cup 2023 में बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया। इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर रहे। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए। उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं। बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे।