अहमदाबाद। World Cup 2023: हर चार साल में एक दिन क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाता है। आज वही दिन फिर आ गया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है और क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड की दो दिग्गज टीमें टकराने वाली हैं। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होना है।
World Cup 2023 Final से पहले बोले कमिंस- शमी बड़ा खतरा, रोहित ने कहा “हम तैयार हैं”
महा मुकाबले के लिए की गई है भव्य तैयारियां
World Cup 2023 फाइनल मुकाबले के पहले और बीच में कई सारे इवेंट्स हैं। एयर शो और दुआ लीपा की परफॉर्मेंस के साथ ही और भी बहुत कुछ है। देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं। फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी सवा लाख से ज्यादा है। ऐसे में इस मुकाबले के माहौल को शब्दों में बयां कर पाना असंभव ही होगा। अब तक हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में शायद यह सबसे भव्य आयोजन साबित हो। लेकिन, असली रोमांच तभी शुरू होगा जब मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
World Cup 2023 Final: खिताबी मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, अहमदाबाद में स्पिनर्स का बोलबाला
दोनों टीमें लगाएंगी अपना पूरा दम
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस की तरह खेली हैं। World Cup 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी 10 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में एंट्री की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8 मैच जीतते हुए चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है। क्रिकेट की दुनिया में दोनों टीमों की अच्छी खासी राइवलरी भी है। हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक 150 मुकाबले हुए हैं। इनमें ज्यादातर जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई हैं। कंगारू टीम ने कुल 83 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम के हिस्से 57 जीत आई हैं। पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो भारतीय टीम हावी रही है।
World Cup 2023: फाइनल में झूम उठेगा पूरा देश, 4 चरणों में होगी क्लोजिंग सेरेमनी
कप्तान रोहित शर्मा बोले-सालों का था इंतजार
रोहित शर्मा ने World Cup 2023 फाइनल मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने इस दिन के लिए बहुत पहले से तैयारी की थी। हम टी20 वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेले। तीनों फॉर्मेट में हम सही खिलाडिय़ों को चुनना चाहते थे। हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं। हमने सभी के रोल को पूरी तरह से क्लियर कर दिया। इससे हमें काफी मदद मिली है। इन सबसे अब तक हमें मदद मिली है और उम्मीद है कि फाइनल में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।