World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शुभमन की जगह ओपनिंग करेंगे ईशान

0
119
World Cup 2023: Australia won the toss and chose to bat, Ishan Kishan will open in place of Shubman
Advertisement

चेन्न्ई। World Cup 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में आज भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीन दिन पहले डेंगू हुआ था, जिसके चलते वे आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।

World Cup 2023: भारत-पाक मैच के 14 हजार टिकट और बेचेगी BCCI, दोपहर 12 बजे से बिक्री

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

एशिया कप 2023 की विजेता टीम इंडिया मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। भारत ने हालही में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वन-डे सीरिज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। जिसके चलते इस समय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने World Cup 2023 से पहले वॉर्म मैच में शानदार प्र्रदर्शन किया था। टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को लगभग हरा ही दिया था। लेकिन, बारिश के कारण मैच को बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। इसके बाद अपने अगले प्रैक्टिस मैच में कंगारूओं ने पाकिस्तान को 14 रन मात दी।

World Cup 2023: बांग्लादेश ने दिखाया गेंदबाजों का दम, अफगानिस्तान को 6 विकेट हराया

वन-डे में भारत पर भारी कंगारू

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 149 वनडे खेले गए हैं। जिसमें कंगारू भारत पर भारी रहे हैं। 149 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच जीते हैं। वहीं, 10 मैच बेनतीजा रहे। वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच तथा भारत ने सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि 2019 में पिछला मुकाबला भारत ने ही जीता था।

Asian Games 2023: ईरान से छीना सोना, कबड्डी का एशियाई चैंपियन बना भारत

भारत की स्पिन तिकड़ी पर होगा दारोमदार

चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम का पिच अब-तक स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। इसी स्थिति को देखते हुए आज World Cup 2023 के मैच में भारत की टीम में 3 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी शामिल है। अश्विन के नेतृत्व में कुलदीप और जडेजा अपनी फिरकी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। चैपॉक स्टेडियम अश्विन का घरेलू का मैदान है। जिसमें उन्हें खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। वहीं, भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी आईपीएल में चेन्नई की टीम से यहां काफी मैच खेले हैं। चैपॉक चैन्नई का होग ग्राउन्ड है। ऐसे में आज भारतीय टीम के ये दोनों दिग्गज ऑलराउंडर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।

Asian Games 2023: भारत के पदकवीरों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत, भव्य समारोह की तैयारी

चेन्नई में शतक जामने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं कोहली

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा टीम के इकलौते बल्लेबाज है, जिन्होंने चैपॉक स्टेडियम में वनडे शतक बनाया है। विराट को स्पिन गेंदबाजी के इस धीमे पिच पर खेलने का काफी अनुभव है। ऐसे में आज World Cup 2023 के अपने पहले मैच में वे बल्ले से एक और शतक जड़कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं। दरअसल, सचिन ने भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैच में सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े हैं। अगर आज विराट चैपॉक के मैदान पर अपना शतक पूरा करते हैं, तो वे सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दी करारी मात, 102 रनों से दर्ज की जीत

क्या कहती है पिच रिपोर्ट

चेपॉक की काली मिट्टी वाली पिच पर स्पिन प्रभावी रहती है। ऐसे में World Cup 2023 में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। चेपॉक में बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। यहां वनडे की पिछले आठ मैचों में पहले बैटिंग करते हुए टीमों ने 227 से 299 तक का स्कोर बनाया है। पिछले आठ वनडे मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छह बार जीती है।

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बदल दी रिकॉर्ड बुक, सबसे बड़ा स्कोर, फास्टेस्ट सेंचुरी और सर्वाधिक शतक ठोके

World Cup 2023 दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here