World Cup 2023: जोश से लबरेज हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान, कांटे के मुकाबले में ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
41
World Cup 2023 afg vs sl match today, updates, head to head records, know possible playing xi

पुणे।  World Cup 2023 में पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का 30वां मैच खेला जाएगा। अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मेगा इवेंट में बेहतर देखने को मिला है। अफगान टीम ने जहां 5 मैच खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है तो वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया था। वहीं श्रीलंका की टीम भी पांच मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। अपने पिछले मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से मात दी थी।

World Cup 2023: भारत ने लगाया जीत का छक्का, इंग्लैंड को 100 रनों से धोया

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे खेले गए हैं। श्रीलंका ने 7 और अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते। 1 मैच बेनतीजा रहा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं हैं और दोनों ही बार श्रीलंका को जीत मिली। यदि श्रीलंका की टीम World Cup 2023 में आज का मैच जीत लेती है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथी जीत हासिल कर लेगी। अफगानिस्तान को आखिरी जीत इसी साल जून में मिली थी, उसके बाद तीन मैच खेले गए और सभी में हार मिली। दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप में आमने-सामने हुई थी, तब श्रीलंका को 2 रन से जीत मिली थी।

World Cup 2023: बाबर से बात नहीं कर रहे PCB अध्यक्ष, खिलाड़ियों की सैलरी रोकी !

पुणे की पिच पर दिख सकता बल्लेबाजों का कमाल

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ये मैच पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। World Cup 2023 में यहां पर ये दूसरा मैच होगा। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच जब मैच खेला गया था तो उसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में एक बार फिर से यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा सकती है। हालांकि इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद पिच पर बेहतर बाउंस होने की वजह से बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

World Cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से रौंदा, टूर्नामेंट की दूसरी जीत

लाहिरू कुमारा हुए बाहर, चमीरा टीम में

श्रीलंका को इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले मैच में लाहिरू कुमारा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मजबूत क्षेत्ररक्षण के कारण जीत मिली। अनुभवी आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के जुड़ने से टीम को मजबूती मिली है। श्रीलंका को हालांकि अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच से पहले करारा झटका लगा है क्योंकि लाहिरू चोटिल होने के कारण World Cup 2023 प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दुशमंता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है। लाहिरू के बाहर होने से अन्य गेंदबाजों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।

AUS vs NZ: खूब लड़ी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हारी न्यूजीलैंड, रचिन का शतक बेकार

बेहतरीन फॉर्म में हैं अफगानिस्तान के बल्लेबाज

World Cup 2023 में अफगानिस्तान की तरफ से अभी तक रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 224 रन बनाए हैं, लेकिन इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे श्रीलंका के विरुद्ध आत्मविश्वास बनाए रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में अफगानिस्तान का दारोमदार तेज गेंदबाज नवीन उल हक तथा राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी पर टिका रहेगा।

IPL 2024: दुबई में 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन, दांव पर 100 करोड़ रुपए

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here