World Cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से रौंदा, टूर्नामेंट की दूसरी जीत

0
726
World Cup 2023 BAN vs NED Live, Netherlands crush Bangladesh by 87 runs, second win of the tournament
Advertisement

कोलकाता। World Cup 2023 में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी पारी 42.2 ओवर्स में 142 रनों पर सिमट गई। वर्ल्ड कप में यह नीदरलैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए, वहीं पॉल वान मीकरन ने 4 विकेट झटके।

AUS vs NZ: खूब लड़ी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हारी न्यूजीलैंड, रचिन का शतक बेकार

बांग्लादेशी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

230 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम का कोई भी बल्लेबाज डच गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक सका। टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन बनाए। 5वें ओवर में ही ओपनर लिट्टन दास 3 रन बनाकर आउट हो गए। छठे ओवर में तंजिद हसन तमीम भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 10 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर महज 39 रन था। इसके बाद नजमुल हुसैन शांतो भी रन नहीं बना सके और महज 9 रन बनाकर चलते बने। दूसरे छोर पर मेहदी हसन मिराज टिके रहे। शांतो की जगह मैदान पर उतरे शाकिब अल हसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका इसके बाद लगा, जबकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेहदी हसन मिराज 40 रन बनाकर बास डी लीडे की गेंद पर पर एडवर्ड्स को कैच थमा बैठे।

World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे बड़ा धमाका, बस बनाने हैं इतने रन

नीदरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 230 रन का लक्ष्य 

World Cup 2023 के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 230 रन का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 89 गेंद पर 68 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम को टॉप ऑर्डर ने खराब शुरुआत दी। टीम ने अपने दोनों ओपनर विक्रमजीत सिंह (3) और मैक्स ओडॉउड (0) के विकेट सिर्फ 4 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेस्ली बर्रेसी और हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन एकरमैन ने मिलकर पारी को थोड़ी देर के लिए संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 68 गेेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। 41 गेंदों में 41 रन बनाकर सेट हो चुके वेस्ली बर्रेसी मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। वहीं, एकरमैन ने सिर्फ 15 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया।

World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से भारत को नुकसान, पूरी तरह हिल गई अंकतालिका

स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी

107 रन पर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी नीदरलैंड की टीम पर भारी दबाव दिखा। इस दबाव कोे कम करने के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 89 गेंदों में 68 रन की कप्तानी पारी खेली। यह उनका World Cup 2023 में दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के साथ मिलकर 105 गेंदों में 78 रन जोड़े। एंगेलब्रेक्ट ने 61 गेंदों में 35 रन की धीमी पारी खेली। इसके आलवा लोगन वैन बीक ने 16 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए।

World Cup 2023: हारते-हारते बचा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान-विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here