ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian women’s cricket team की तैयारियां शुरू

0
752

ऩई दिल्ली। सितंबर-अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ट्रेनिंग कैंप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की सदस्यों ने बेंग्लूरू में एकत्रित होना शुरू कर दिया है। हालांकि इस दौरे के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन लगभग 30 क्रिकेटरों को बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है।

Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल

क्वारैंटाइन के बाद ट्रेनिंग शुरु करेंगी खिलाड़ी 

Indian women’s cricket team की खिलाड़ी छह दिन के क्वारैंटाइन के बाद प्रशिक्षण शुरू करेंगी। अभी इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेल रही हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा को 22 अगस्त तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय टीम से जुड़ने को कहा गया है, क्योंकि इस महीने के अंत में टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इन्हें भी छह दिन के क्वारैंटाइन से गुजरना होगा। ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 21 अगस्त तक चलेगा।

हर साल 258 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट, PSG के साथ जुड़े Messi

ऑस्ट्रेलिया में भी खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वारैंटाइन में रहना होगा

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर Indian women’s cricket team की खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वारैंटाइन से गुजरना होगा, जिसके बाद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला होगा। इस दौरे पर भारत तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगा। BCCI के एक अधिकारी के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया में पहले हफ्ते कड़े क्वारैंटाइन से गुजरना होगा। इसके बाद टीम को अगले सात दिन ट्रेनिंग की स्वीकृति मिलने की संभावना है, जिसके साथ उनका क्वारैंटाइन पूरा होगा।’ भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है।

World Youth Championships: भारतीय महिला तीरंदाजों का धमाका, तोड़े दो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिंक बॉल से खेलना भारतीय टीम के लिए चुनौती 

Indian women’s cricket team के लिए पर्थ के वाका में गुलाबी गेंद का टेस्ट दौरे की सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि महिला टीम घरेलू क्रिकेट में भी गुलाबी गेंद से नहीं खेलती है। भारत ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया था, जो लगभग सात साल में टीम का पहला टेस्ट था। भारत को वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। BCCI की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी BCCI के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले पिंक बॉल से घरेलू प्रतियोगिता का आयोजन कराने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here