मुंबई। IND W vs AUS W: भारत की महिलाएं दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के साथ भिडऩे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। पहला वनडे छह विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं निश्चित रूप से जीत की लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि भारतीय महिला टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिलाओं के आंकड़े कुछ खास नहीं है। ऑस्ट्रेलिया वनडे में हमेशा एक मुश्किल टीम रही है लेकिन उम्मीद है कि अब आज भारत सीरीज को बराबर करने में सफल होगा।
IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डैब्यू करेंगे आवेश खान, जडेजा भी कर सकते हैं वापसी
पहले वनडे में बड़ा स्कोर करने के बाद भी मिली हार
भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए IND W vs AUS W पहले मैच में भारतीय टीम ने 282 रन का स्कोर खड़ा किया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जेमिमा रोड्रिग्स ने 82 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 62 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंद रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। नई गेंद संभालने वाले भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे और स्पिनर भी प्रभावित नहीं कर पाये। अपना पहला टी20 मैच खेल रही साइका इशाक ने छह ओवर में 48 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
AUS vs PAK: पैट कमिंस के आगे पाकिस्तान पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हराकर कब्जाई सीरीज
आज भारत के टॉप प्लेयर्स के खेलने पर असमंजस
भारत को अब चंद घंटों के भीतर इस हार को भुलाकर मैदान पर उतरना है। पिछले 23 दिन में सभी प्रारूपों को मिलाकर भारत का यह सातवां मैच है। भारतीय टीम 35 दिन के भीतर 11 मैच खेल रही है। यह भी देखना होगा कि तबीयत खराब होने के कारण IND W vs AUS W पहले मैच से बाहर रही उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरा मैच खेल पाती हैं या नहीं। भारी गर्मी और उमस में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली रौड्रिग्स भी डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) का शिकार हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा के बल्ले पर भी अंकुश लगाना होगा जो इस दौरे पर अब तक तीन अर्धशतक जमा चुकी हैं।
IND vs SA: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए द. अफ्रीकी कप्तान, शातिर खिलाड़ी हमजा ने किया रिप्लेस
आज भी देखने को मिल सकता है हाई स्कोरिंग मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इसलिए, यह काफी हद तक बल्लेबाजों द्वारा पसंद किया जाता है। IND W vs AUS W पहले मैच में पिच बल्लेबाजों की मददगार थी और अगले दो मैचों में भी ऐसी ही पिच मिलने की उम्मीद है। बाउंड्री छोटी होने के कारण, ऐसी पिच पर एक हाई स्कोर की उम्मीद की जा सकती है और यदि दोनों टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हैं तो वे बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी करना समझदारी भरा निर्णय हो सकता है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर, फिर भी हारी टीम इंडिया, कप्तान ने बताए कारण
टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा
पहले वनडे में भारत की निराशाजनक हार के बाद फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने कहा कि भारतीय महिला टीमों को वापसी करने और नई शुरुआत करने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम को फील्डिंग और गेंदबाजी के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने IND W vs AUS W इस सीरीज के पहले मैच में बेहद खराब फील्डिंग की थी। जिसके बाद कप्तान कौर भी काफी ज्यादा निराश नजर आईं थी। फैंस को सीरीज के दूसरे मैच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
WTC Points Table: हार के बाद भारत को बड़ा नुकसान, शीर्ष स्थान गंवाया; अब बांग्लादेश से भी नीचे
IND W vs AUS W दूसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।