WI vs ENG: निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की करारी हार, वेस्ट इंडीज ने कब्जाई सीरीज

0
114
WI vs ENG west indies beat England by 4 wickets in 5th t20, grab series by 3-2, phil salt announced player of the series
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। WI vs ENG: वनडे और टी20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे सीरीज गंवाई और फिर टी20 सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा। इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच बीती रात खेला गया, जो इस सीरीज का डिसाइडर यानी फाइनल मैच भी था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया। इस सीरीज में पहला और दूसरा मैच मेजबान वेस्टइंडीज ने जीता था। लेकिन, तीसरे और चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद पांचवें मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।

वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता आखिरी मैच

इस आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। WI vs ENG इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट को सिर्फ 38 रनों पर आउट कर दिया, जो पिछले दो मैचों से लगातार शतक बना रहे थे। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंग्सटन ने 28, और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली। इन कुछ पारियों के अलावा किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने अच्छी पारी नहीं खेली, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई।

Team India: साल के आखिरी वनडे का जीत से अंत, लेकिन दिल में रह गई एक टीस

वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट गंवाकर जीता मैच

WI vs ENG इस निर्णायक मुकाबले में छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान की टीम शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 33 रनों पर ब्रैंडन किंग, और निकोलस पूरन के रूप में दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, जॉनसन चार्ल्स ने 27, शाई होप ने 43, सेरफेन रदरफॉर्ड ने 30 रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली। इनकी मदद से वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया।

IND vs SA: सुपरहिट जीत के सुपरस्टार..संजू, अर्शदीप और राहुल के कई दमदार रिकॉर्ड

फिल साल्ट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ले और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और सैम कर्रन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। उनके अलावा आंद्रे रसेल, ओसान थोमस, अकेल हूसेन, जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए। WI vs ENG इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 2 शानदार शतकों की मदद से कुल 331 रन बनाए, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here