WI vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का पलटवार, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

0
129
WI vs ENG 2nd odi England equals series, defeated west indies by 6 wickets, Sam Curran took 3 wickets, got the player of the match award
Advertisement

एंटीगुआ। WI vs ENG: इंग्लैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एंटीगुआ में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में 202 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

शाई होप की बदौलत जैसे-तैसे वेस्टइंडीज ने बनाए 202 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान शाई होप के 68 रन की मदद से 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाए। WI vs ENG दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 ओवर के अंदर ही सिर्फ 23 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद शाई होप और शेफर्न रदरफोर्ड के बीच 129 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम 150 के पार पहुंचने में कामयाब हुई। रदरफोर्ड 80 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। लिविंगस्टोन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले वनडे में शतक लगाने वाले कप्तान शाई होप ने दूसरे मैच में भी 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। लिविंगस्टोन ने उनकी पारी का अंत किया। इंग्लैंड की ओर से सैम करन, लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रेहान अहमद और एंटिकसन को 2-2 विकेट मिले।

IND W vs ENG W: भारत मैच हारा लेकिन हरमनप्रीत ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में ही हासिल कर लिया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिलिप सॉल्ट और विल जैक्स के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हुई। सॉल्ट 15 गेंद में 21 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने। जैक क्राउली 9 गेंद में तीन रन ही बना सके। बेन डकेट भी सिर्फ तीन रन का योगदान दे सके। विल जैक्स और हैरी ब्रूक के बीच अच्छी साझेदारी हुई। विल 72 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद हैरी और कप्तान जोस बटलर ने टीम का विकेट नहीं गिरने दिया और 32.5 ओवर में WI vs ENG दूसरा मुकाबला जीत लिया। हैरी ब्रूक 49 गेंद में 43 और जोस बटलर 45 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने दो, शेफर्ड और रदरफोर्ड को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here