पुणे। Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट कोहली 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यह विराट कोहली के वनडे करियर का 48वां शतक है। साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। इसके बाद कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं।
World Cup 2023: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा पाकिस्तान, टीमों में बड़े बदलाव; ऐसी होगी प्लेइंग XI
इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर टॉप पर
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 बनाए है। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 28016 रन दर्ज हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27483 रन बनाए। इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर अब Virat Kohli आ गए हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25958 बना चुके हैं। वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25957 दर्ज हैं।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को जल्द तोड़ देंगे विराट कोहली!
बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया। विराट कोहली से ज्यादा शतक वनडे फॉर्मेट में महज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक दर्ज हैं। इस तरह विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने से महज 2 शतक दूर हैं। जिस तरह विराट कोहली खेल रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह सचिन तेंदुलकर को जल्द पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं, ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। जबकि विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 शतक लगा चुके हैं।
World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, विराट का 48वां शतक
विराट के करियर में 8 साल बाद आया ये दिन
विराट कोहली ने इस मैच में 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। ये वनडे क्रिकेट में उनका 48वां शतक था। खास बात ये रही कि उन्होंने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप में शतक जड़ा। Virat Kohli ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 2011 में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक जमाया था और फिर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ भी सेंचुरी जड़ी थी। इसके बाद से उनके बल्ले से वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं निकला था। कोहली का वर्ल्ड कप में ये सिर्फ तीसरा ही शतक है, जिसमें से बांग्लादेश के खिलाफ ये दूसरा शतक था।