World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, विराट का 48वां शतक

0
632
India vs bangladesh icc world cup 2023 live score India beat bangladesh by 7 wickets IND vs BAN Virat Kohli
Advertisement

पुणे। World Cup 2023 : विराट कोहली के रिकॉर्ड 48वें शतक के दम पर भारत ने World Cup 2023 में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने चौथे लीग मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 41.3 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 तथा केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48, शुभमन गिल ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए।

World Cup 2023: हार्दिक चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर

रोहित बने World Cup 2023 के टॉप रन स्कोरर

257 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 गेंदों में 88 रन जोड़े। रोहित 40 गेंदों में 48 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर तौहीद हृदॉय के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। लगातार तीसरे अर्धशतक से चूकने के बाद भी रोहित World Cup 2023 के टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 66.25 की औसत से 265 रन बना लिए हैं। वहीं, उनके साथी शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाकर विश्व कप में पहला अर्धशतक जड़ा।

Qatar Masters 2023: कार्तिकेयन ने विश्व नंबर-1 कार्लसन को दी मात, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए 26 हजार रन

रोहित और शुभमन के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी को अपने दम पर चलाया। पुणे की हाई स्कोरिंग पिच पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदों में रन बनाए। इसी शतक के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन पूरे किये। उन्होंने यह उपलब्धि 511 मैचों की 567 पारियों में हासिल की है। वे अब विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।

चोटिल पांड्या के जगह विराट ने डाली गेंद

बांग्लादेश के खिलाफ 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कराते हुए चोटिल हो गए। जिसमें उनके बांए पैर का टखना मुडा और वे दर्द से कहराते हुए क्रीज पर लेट गए। इस घटना के तुरंत बाद मेडीकल टीम मैदान पर आई और हार्दिक की चोट को देखते हुए उन्हें वहीं से स्कैन के लिए ले गई। बची हुई तीन गेंदों के लिए कप्तान राहित शर्मा ने विराट कोहली को चुना। विराट ने वन-डे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी की है। स्कैन के बाद यह पता चल जाएगा की हार्दिक World Cup 2023 में खेलना जारी रखेंगे या उनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा ?

World Cup 2023: कीवियों ने किया कमाल, दूसरी सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड

तंजिद और लिटन की फिफ्टी

World Cup 2023 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस फैसले को टीम के ओपनर तंजिद हसन और लिटन दास ने सही साबित किया और 88 गेंदों में 93 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। तंजिद 43 गेंदों में 51 रन बनाकर कुलदीप की फिरकी में फंसे और एलबी आउट हो गए। वहीं, लिटन भी 82 गेंदों में 66 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से दी करारी शिकस्त, टॉप पर पहुंची

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

पहला विकेट- तंजिद हसन (51 रन)- 15वें ओवर की चौथी गेंद मेें तंजिद कुलदीप की फिरकी में फंसे और एलबी आउट हो गए।

दूसरा विकेट- नजमुल हसन शांतो (8 रन)- 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने शांतो को एलबी आउट किया।

तीसरा विकेट- मेहदी हसन मिराज (3 रन)- 25वें ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने मिराज को विकेटकीपर केएल राहुल द्वारा शानदार कैच आउट कराया।

चौथा विकेट- लिट्‌टन दास (66 रन)- 28वें ओवर की चौथी बॉल पर लिटन रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर गिल केे हाथों कैच आउट हुए।

पांचवां विकेट- तौहीद हृदॉय (16 रन)- 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने तौहिद को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

छठा विकेट- मुशफिकुर रहीम (38 रन)- 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकर को जडेजा के हाथों कैच कराया।

सातवां विकेट- नसुम अहमद (14 रन)- 47वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

आठवां विकेट- महमदुल्लाह (46 रन)- 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार बोल्ड कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की।

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पहली बार विराट कोहली को पछाड़ा

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here