नई दिल्ली। Sri Lanka और आयरलैंड के बीच खेलेे गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रन से हरा दिया है। श्रीलंका के गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 131 ओवर में 591 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में आयरलैंड की टीम ने दो पारी खेलकर भी सिर्फ 311 रन ही बनाए और मैच बुरी तरह हार गए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में ही कुल 4 शतक जड़ दिये थे। जिसमें कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 179, कुसल मेंडिस ने 140, दिनेश चंडीमल ने 102 और सदीरा समरविक्रमा ने 104 रन की शतकीय पारी खेली।
PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया कड़ा प्रहार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Sri Lanka के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 64 रन पर निशान मदुष्का(29) का विकेट गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर 355 गेंदों में 281 रन की लंबी साझेदारी की। करुणारत्ने ने 235 गेंदों में 179 रन तथा कुसल ने 193 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। इस साझेदारी के बाद श्रीलंका ने सिर्फ 65 रन के भीतर 5 विकेट गवां दिये थे।
IPL 2023: MI और SRH में जीत की जिद का मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
मुसीबत में जाती दिख रही टीम को दिनेश चंडीमल और सदीरा समरविक्रमा की अटूट साझेदारी ने संभाला। दोनों ने अपनी टीम के लिए नाबाद शतक लगाते हुए 215 गेंदों में 183 रन जोड़े। दिनेश चंडीमल ने 155 गेंदों में 102 रन तथा सदीरा समरविक्रमा ने 114 गेंदों में 104 रन की नाबाद पारी खेली। आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने 21 ओवर में 84 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, बेंजामिन व्हाइट और डॉकरेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
IPL 2023: RCB की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, इस युवा खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा
पहली पारी में आयरलैंड
आयरलैंड के गेंदबाजों पर अपने बल्ले से कड़ा प्रहार करने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गेंद से भी आयरलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। 592 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों ने पहली पारी में सिर्फ 143 रन पर ऑलआउट कर दिया था। आयरलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा नहीं पाया था। टीम की ओर से लोरकन टकर ने 73 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन बनाए। वहीं, Sri Lankaके लिए प्रभात जयसूर्या ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 23 ओवर में 52 रन देकर सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा विश्व फर्नेडो नेे 2 तथा रमेश मेंडिस ने 1 विकेट लिया।
IPL 2023: RCB की हार के बाद विराट कोहली को एक और झटका, BCCI ने दी सजा
दूसरी पारी में आयरलैंड
पहली पारी में बुरी तरह से फेल होने के बाद में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी लगभग वैसा ही प्रदर्शन किया। पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद 248 रन पीछे चल रही आयरलैंड की टीम को अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन, श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली और पूरी टीम सिर्फ 168 रन पर दोबारा ऑलआउट हो गई। टीम के लिए हेरी टेक्टर ने 95 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए। Sri Lanka की ओर से रमेश मेंडिस ने 20 ओवर में 76 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, पहली पारी में 7 विकेट लेन वाले प्रभात जयसूर्या ने इस पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया गया।