नई दिल्ली। New Zealand और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 से हरा दिया है। इस जीत के साथ में कीवियों ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सके।
Asian Games में भी होगा क्रिकेट, भारत की भागीदारी पर संशय
फिलिप्स और मिचेल की तूफानी साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने पहले दो विकेट मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन के रूप में सिर्फ 36 रन पर ही गंवा दिये थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेवन कॉनवे ने मिलकर 46 गेंदों में 71 रन की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला। कॉनवे 34 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए।
Cricket : कमाई में अभी भी भारतीयों के सामने फिसड्डी हैं पाक क्रिकेटर्स
इसके बाद फिलिप्स ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर मात्र 34 गेंदों में 83 रन की आतीशी साझेदारी कर New Zealand को विशाल स्कोर तक पहुँचा दिया। ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन बनाए। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, मिचेल ने मात्र 20 गेंदों में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से ओबेद मैककॉय ने 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए।
Women’s IPL: मार्च 2023 से हो सकती है शुरूआत, बीसीसीआई ने दिए संकेत
सेंटनर और ब्रेसवेल ने जोड़ी ने किया कमाल
216 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज New Zealand के स्पिनर मिचल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल की फिरकी का शिकार होने से खुद को नहीं बचा सके। पूरी टीम इन दोनों गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सेंटनर और ब्रेसवेल ने 4-4 ओवर में 15 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, टिम साउथी और ईश सोढी ने 1-1 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की ओर से ओबेद मैककॉय ने 15 गेंदों में सर्वाधिक 23 रन बनाए।