NZ vs PAK: अब सीरीज नहीं बल्कि पाकिस्तान की इज्जत दांव पर, चौथा टी20 थोड़ी देर में

0
86
NZ vs PAK 4th t20 today, Pakistan seek to break losing streak, updates and records, changes in playing xi
Advertisement

क्राइस्टचर्च। NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में कीवी टीम अब पाकिस्तान का सफाया करने की कोशिश करेगी जो आज तक कभी नहीं हो सका था। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में एक भी बार चेज नहीं कर सकी है। उन्होंने इस पूरे सीरीज में खेले गए तीनों मैच में कई बदलाव भी किए हैं। टीम कप्तान बदलने के बाद से ही पहले जीत की तलाश में है। ऐसे में वे इस मुकाबले में जीत की उम्मीद से उतरेंगे।

SL vs ZIM: निर्णायक टी20 में श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर इकतरफा जीत, चला हसरंगा की गेंद का जादू

टी20 विश्वकप से पहले बढ़ी पाकिस्तान की परेशानी

हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप नजदीक होने के साथ, पाकिस्तान की टीम कुछ जीत हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करना चाह रही होगी। दिलचस्प बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में हार और ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट हारने के बाद से पाकिस्तान ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है और न्यूजीलैंड में अब तक उन्हें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। NZ vs PAK चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए किसी भी तरह से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे।

AUS vs WI: दूसरी पारी में सिर्फ 26 रनों का टारगेट दे सकी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद

क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है लेकिन इसमें गेंदबाजों को भी पर्याप्त उछाल मिलती है। इस वेन्यू ने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 208 इस वेन्यू पर दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर है, जबकि 174 रन यहां लक्ष्य का पीछा किया गया उच्चतम स्कोर है। ऐसे में NZ vs PAK चौथे टी20 में टॉस जीतने वाली टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकती है।

Suryakumar Yadav की हुई सफल सर्जरी, दिए आईपीएल से पहले वापसी के संकेत

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में टी20आई के आंकड़े

खेले गए मैच: 11

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 5

दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 6

औसत पहली पारी स्कोर: 164 रन

उच्चतम कुल स्कोर: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश द्वारा 208/5

पीछा किया गया उच्चतम स्कोर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश द्वारा 177/3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here