Team India: टी20 की कप्तानी की रेस में ये 4 खिलाड़ी शामिल

0
499
next Team India captain These 4 players are in the race, T20 World Cup, Hardik Pandya, Jasprit Bumrah
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: पिछले 48 घंटों में दो बड़ी खबरों ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया। पहला टीम ंइडिया ने T20 World Cup 2024 का खिताब अपने नाम किया। दूसरा वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब सवाल उठता है कि इन तीन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की कमान कौन संभालेगा। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। ऐसे में अब कप्तान ऐसा चाहिए जो रोहित शर्मा की तरह अपने प्रदर्शन से टीम को लीड करे।

अगर मौजूदा टीम पर नजर डालें तो चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 में Team India की कमान संभाल सकते हैं। सभी की अपनी खूबियां और खामियां हैं। ऐसे में BCCI को कड़ी मशक्कत करनी होगी, कप्तान का नाम चुनने में। आइए जानते हैं उन चार दावेदारों के बारे में।

भीषण तूफान में अटकी Team India, भारत वापसी में होगी देरी

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैचों का अनुभव है, जो अन्य किसी दावेदार के पास नहीं है। पंड्या ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है, इनमें से टीम ने 10 मुकाबले जीते भी हैं। IPL 2022 में उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी। 2023 में भी खुद को साबित किया और टीम को लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचाया, हालांकि टीम रनर-अप रही। पंड्या ने 5 बाइलेटरल सीरीज में Team India की कप्तानी की है। इनमें से भारतीय टीम ने 4 में जीत हासिल की है। टीम को सिर्फ एक सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 1492 रन बना चुके हैं, लेकिन अपनी कप्तानी में उनका प्रदर्शन कमजोर रहता है। वे अपनी कप्तानी में 296 रन ही बना सके हैं।

T20 World Cup Final: ऐसे जीती टीम इंडिया हारी हुई बाजी, जानिए आखिरी 4 ओवर्स का रोमांच

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के टी20 कप्तान के तौर पर दूसरा मजबूत दावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है। वे आज से 18 महीने पहले अस्पताल में थे और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, उनका कार एक्सीडेंट हुआ था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि पंत भारत की टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा होंगे। 26 साल के इस युवा ने अपनी मेहनत के दम पर महज डेढ़ साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन की पारी खेलकर Team India को 119 के स्कोर तक पहुंचाया था। ऋषभ टी-20 इंटरनेशनल में 74 मैच खेल चुके हैं और 1158 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में भारत की कप्तान की और दो जीते। एक बेनतीजा रहा।

पंत के पास IPL मैचों में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वे 2021 में श्रेयस के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। विकेट के पीछे से गेम चलाते हैं, धोनी जैसी खूबी पंत विकेट के पीछे से गेम चलाते रहते हैं। उनमें धोनी जैसी खूबियां है। लेकिन पंत पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। वे गेम के दौरान कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर आउट होते हैं।

T20 World Cup जीतने के बाद विराट-रोहित ने लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने दमदार प्रदर्शन से Team India का कैप्टन बनने की दावेदारी ठोंक रहे हैं। 68 मैचों में 167.74 के स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुके हैं। वे अपनी कप्तानी में एक सेंचुरी जमा चुके हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत ने 7 में से 5 मैच जीते हैं। सूर्या अपनी कप्तानी में 164.83 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव बोर्ड का भरोसा जीत रहे हैं। भारतीय बोर्ड ने उन्हें बतौर कप्तान 3 असाइनमेंट दिए हैं और वे किसी में फेल नहीं हुए हैं। उनका खुद की कप्तानी में रिकॉर्ड भी अच्छा है।

लेकिन सूर्यकुमार के पास कप्तानी का उतना अनुभव नहीं है, जितना पंड्या और पंत के पास है। उन्होंने 7 टी-20 इंटरनेशनल और एक आईपीएल मैच में कप्तानी की है। इस मामले में वे मात खा सकते हैं। दूसरा सूर्यकुमार का एज फैक्टर, उनके फेवर में नहीं है। वे 33 साल के हो चुके हैं, ऐसे में बोर्ड ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगा, जो कुछ साल टीम की कमान संभाल सके।

IND vs SA: आधी रात भारत में मनी दीवाली, टीम इंडिया T20 World Cup चैंपियन

जसप्रीत बुमराह

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं। बुमराह 70 मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं। इनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन सिर्फ 2 मुकाबलों में ही Team India की कप्तानी की है और दोनों ही मुकाबले जीते हैं। बुमराह अपनी कप्तानी में खेले 2 मुकाबलों में 4 विकेट ही ले सके हैं। रोहित, कोहली और जडेजा के रिटायरमेंट के बाद बुमराह ही सबसे सीनियर हैं। इसलिए बोर्ड बुमराह के नाम पर विचार कर सकता है। बुमराह को दो बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और उन्होंने दोनों बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है, जो बुमराह की दावेदारी मजबूत कर रही है।

समस्या ये है कि बुमराह कई अहम मौकों पर चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में फिटनेस उनके कप्तान बनने की राह का रोड़ा बन सकती है। वहीं अब तक कोई भी गेंदबाज भारतीय टी-20 टीम का रेग्यूलर कप्तान नहीं बना है। अधिकतर बल्लेबाजों को ही कप्तानी सौंपी गई है।