बैंगलौर। IPL 2023 में आज 36वें मुकाबले में ने Kolkata Knight Riders ने Royal Challengers Bangalore को 21 रन से हरा दिया है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। लेकिन, जवाब में बैंगलौर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही बैंगलौर के लिए कप्तान विराट कोहली ने 54 रन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कोलकता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। लागातार चार बार हारने के बाद यह कोलकता की सीजन में तीसरी जीत है।
IPL 2023: आज विराट कोहली की बस एक गलती, पूरी टीम पर पड़ेगी भारी
जेसन और नितिश की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Kolkata Knight Riders की टीम को बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। ओपनर जेसन रॉय और एन जगदीशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 गेंदों में 83 रन की साझेदारी की। जगदीशन ने 29 गेंदों में 27 रन तथा जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए। अच्छी स्थिति में चल रही कोलकता को कप्तान नितिश राणा और वेंकटेश अय्यर बड़े स्कोर की ओर ले गए। दोनों ने 44 गेंदों में 80 रन साझेदारी की। नितिश ने 21 गेंदों में तूफानी 48 रन बनाए। वहीं, वेंकटेश ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए। अंत के ओवर में रिंकु सिंह और डेविड विसे ने तेजी से खेलकर टीम को 200 के स्कोर तक ला दिया। रिंकु ने 10 गेंदों में 18 रन तथा विसे ने 3 गेंदों में 12 रन बनाए। Royal Challengers Bangalore के लिए विजयकुमार व्यस्क और वनिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए।
IPL 2023 का आधा सफर तय, अब साफ होने लगी प्लेऑफ की तस्वीर
विराट के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला
201 रन के विशान स्कोर का पीछा करने उतरे Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। लेकिन, कम अंतराल में विकेट गवांने के कारण टीम लक्ष्य पाने में पीछे रह गई। ओपनर फाफ डू प्लेसिस और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत देनी चाही। दोनों ने शुरुआती 14 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की। लेकिन, बड़ा शॉर्ट खेलने के कारण फाफ(17) ने अपना अमूल्य विकेट गवां दिया। जिसके चलते प्रेशर में आई टीम ने शहबाज अहमद(2) और ग्लेन मैक्सवेल(5) का विकेट भी खो दिया।
IPL 2023: आंकड़े झूठ नहीं बोलते, डेथ ओवर्स और मुंबई; यहीं मैच हार जाता है MI
मुसीबत में जाती दिख रही टीम के लिए विराट कोहली ने महिपाल लोमरोर के साथ 34 गेंदों में 55 रन की अहम साझेदारी की। लेकिन, यह जोड़ी भी Kolkata Knight Riders के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सकी। विराट ने 37 गेंदों में 54 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, महिपाल ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए। टीम की डूबी हुई नैया कोे पार लगाने आए दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर सकें और 18 गेंदों में 22 रन की छोटी पारी खेल वापिस पवैलियन लौट गए। Kolkata Knight Riders की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा सुयश शर्मा और आंद्रे रसल ने 2-2 विकेट लिए।