IPL 2023: प्लेऑफ़ की रेस में Rajasthan Royals अब-भी बरकरार, पंजाब को 4 विकेट से दी शिकस्त

0
201
IPL 2023 Rajasthan Royals still in playoff race, Punjab defeated by 4 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

धर्मशाला। IPL 2023 में आज 66वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने Punjab Kings को 4 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से देवदत्त पडीकल 30 गेंदों में 81 रन तथा यशस्वी जेसवाल ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए। Rajasthan Royals ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जाने का मौका अभी तक बनाए रखा है। यदि रविवार को मुंबई और बैंगलौर अपने-अपने मुकाबलों में हार गए। तो, राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

IPL 2023: विराट कोहली के शतक से कई रिकॉर्ड ध्वस्त, आईपीएल ही नहीं T20i में भी धमाल

पडीकल और जेसवाल ने जमाए अर्धशतक

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला और सबसे महत्वपूर्ण विकेट जोस बटलर के रूप में मात्र 12 रन पर गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीकल ने ओपनर यशस्वी जेसवाल के साथ मिलकर 49 गेंदों में 73 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला। देवदत्त ने 30 गेंदों में 81 रन तथा यशस्वी ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं, 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरन हेटमायर ने 28 गेंदों में 46 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुँचाया। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा सैम करन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और राहुल चाहर ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: ऑरेंज कैप सूची में बड़ा बदलाव, डुप्लेसी ने पार किया 700 का आंकड़ा; कोहली भी टॉप 5 में

सैम और शाहरूख की महत्वपूर्ण साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम ने अपना पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में मात्र 2 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान शिखर धवन अथर्व तायडे के साथ बड़ी साझेदारी करना चाह रहे थे। लेकिन, अथर्व बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। अथर्व के आउट होने के बाद कप्तान शिखर धवन(17) और लियाम लिविंगस्टन(9) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकें। मिडिल ऑर्डर में खेलने आए जितेश शर्मा और सैम करन ने पारी को संभालते हुए 44 गेंदों में 64 रन की साझेदारी की।

IPL 2023: RCB की जीत से MI टॉप-4 से बाहर, इन टीमों का भी फंसा पेंच

जितेश ने 28 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, सैम ने 7वें नंबर पर खेलने आए शाहरूख के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 37 गेंदों में 73 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। सैम ने 31 गेंदों में 49 रन तथा शाहरूख ने 23 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली। Rajasthan Royals के लिए नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here