IPL 2023: हार्दिक की कप्तानी पारी पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals ने गुजरात को 5 रन से हराया

0
253
IPL 2023 Hardik's captaincy innings turned water, Delhi Capitals beat Gujarat by 5 runs in a thrilling match latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज 44वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Gujrat Titans को 5 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना पाई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने आखिरी ओवर में गुजरात को 5 रन से हराया। गुजरात को आखिरी ओवर मेें जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया मौजूद थे। वहीं, दिल्ली के लिए आखिरी ओवर इशांत शर्मा डाल रहे थेे। 19वें ओवर में राहुल तेवतिया के बड़े शॉर्ट लगाने के बावजूद ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। हार्दिक ने अपनी टीम के लिए सार्वधिक 59 रन की कप्तानी पारी खेली।

IPL 2023: अब प्लेऑफ के लिए कांटे का मुकाबला, यशस्वी से छिनी ऑरेंज कैप

हार्दिक ने किया अकेले संघर्ष

131 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Gujrat Titans के बल्लेबाजों ने इस मैच में अपनी खासियत के उलट प्रदर्शन किया। चेज करते वक्त गुजरात ने अपने 95 प्रतिशत मैच जीते थे। लेकिन, इस मैच में Delhi Capitals के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े शॉर्ट लगाने का कोई मौका नहीं दिया। टीम ने अपने पहले 4 विकेट ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर और डेविड मिलर के रूप में मात्र 32 रन पर खो दिये थे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर 66 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की। अभिनव ने 33 गेंदों में 26 रन बनाकर अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया।

ICC Rankings: 15 महीने से टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया को Team India ने पछाड़ा, टी-20 में भी नंबर-1

अभिनव के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर खेलने आए राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया को 3 लागातार छक्के लगाकर गुजरात को जीत के करीब ला दिया। लेकिन, उनकी ये कोशिश Gujrat Titans कोे जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाई। राहुल ने 7 गेंदों में 20 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, शुरुआत से ही क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों में 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। Delhi Capitals के लिए खलिल अहमद और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया ने भी 1-1 विकेट प्राप्त किए।

ACC Premier Cup: नेपाल ने जीता टूर्नामेंट, एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान से होगी टक्कर

शमी ने गेंद से बिखेरा जलवा

Gujrat Titans की बॉलिंग यूनिट की जान कहे जाने वाले मोहम्मद शमी ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया था। इस मुकाबले में शमी ने अपनी तीखी बाउंसर और सधी हुई गेंदबाजी से Delhi Capitals के बल्लेबाजों को काफी सताया। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर शमी ने अब पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अब-तक 9 मैचों में 7.5 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट अपने नाम किए है।

IPL 2023: अब अर्जुन तेंदुलकर की MI प्लेइंग XI में एंट्री मुश्किल, राह का कांटा बना यह खिलाड़ी

अमन खान की शानदार अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals की टीम को गुजराती गेंदबाजों ने बहुत परेशान किया। दिल्ली ने अपना पहला विकेट पारी की पहली ही बॉल पर मिचेल मार्श के रूप में गवां दिया था। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर भी रन आउट होकर पर्वलियन लौट गए। दबाव के कारण टीम ने अपने 5 विकेट सिर्फ 23 रन गवां दिये थे।

बड़ी मुसीबत में जा चुकी Delhi Capitals को अक्षर पटेल ने अमन खान के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 54 गेंदों में 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अक्षर ने 30 गेंदों में 27 रन तथा अमन ने 44 गेंदोें में 51 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवर में रिपल पटेल ने 13 गेंदों में 23 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 130 तक पहुँचाया। Gujrat Titans की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा मोहित शर्मा ने 2 तथा राशिद खान ने 1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here