IPL 2021: RCB और RR में टक्कर आज, RCB जीत का चौका लगाने को बेताब

0
852
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त टक्कर होगी। जिसमें लगातार तीन मैच में जीत दर्ज कर चुकी RCB जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings

मैक्सवेल से मध्यक्रम हुआ मजबूत

विराट कोहली के अगुवाई वाली RCB ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)को शिकस्त दी और अब वह जीत का चौका लगाने को बेताब होगी। RCB के लिए अनुभवी एबी डीविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल के जुड़ने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।

Youth World Boxing Championship: 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में बनाई जगह

देवदत्त से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की है लेकिन बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए। देवदत्त पडिक्कल अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आरसीबी के फास्ट बॉलर्स हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 5.75 और 5.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। पटेल ने मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लिए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट चटकाकर एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया।

IPL 2021: Sunrisers Hyderabad ने इस सीजन में चखा जीत का स्वाद

RR को शानदार प्रदर्शन की जरूरत 

राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। पिछले मैच में चैन्नई के खिलाफ हार के बाद संजू सैमसन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए हैं। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में दमदार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के पास पहुंचा दिया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली के खिलाफ डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम जीत हासिल के करने में सफल रहीं।

गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता

चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनर जोस बटलर खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच को छोड़कर रॉयल्स के गेंदबाजों ने काफी रन खर्च किए हैं। दिल्ली के खिलाफ जयदेव उनादकट ने तीन विकेट चटकाए जबकि युवा चेतन सकारिया ने प्रभावित किया है। जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

दोनों ही टीमें अभी तक बराबरी पर 

अब तक हुए आइपीएल के तहत दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इन तेईस मुकाबलों में RCB और RR दोनों की टमें 10-10 मैच जीतकर बराबरी हैं। वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here