IPL 2021: जानिए, RCB और SRH में किसका पलड़ा भारी

0
967
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 का छठा मुकाबला आज यानी बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी तक इस IPL टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। टीम ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी। RCB जहां अपने जीत के अभियान को लगातार जारी रखना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट का पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

IPL2021: जानिए, RCB और SRH की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

क्या कहता है इतिहास 

अब तक हुए IPL के 13वें सीजन तक के दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डाले तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ही हावी रही है। आइपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 18 मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें से 10 मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी महज 7 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों पर नजर डाली जाए तो हैदराबाद की ही पलड़ा भारी है। तीन में उसे जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

Hockey : भारतीय हॉकी टीम की पहली हार, प्रैक्टिस मैच में मिली 1-0 शिकस्त

IPL 2020 में तीन बार भिड़ंत 

वैश्विक कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में IPL यूएई में आयोजित किया गया था। इस आइपीएल टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। दोनों की  तीन बार एक दूसरे से भिड़ंत हुई थी। इसमें से दो बार हैदराबाद ने बाजी मारी थी और बेगलुरू की टीम केवल एक मैच जीत सकी। IPL 2020 के पहले मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली थी। इस दौरान आरसीबी ने  163 रनों के टारगेट को डीफेंड किया था।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये ऑलराउडर IPL से बहार

पहला मैच RCB ने तो दूसरा-तीसरा मैच SRH ने जीता   

पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाए, जबकि युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में, हैदराबाद  ने बेंगलुरू को 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 120 रनों पर ही रोक दिया था। इसके हैदराबाद ने 5 विकेट गंवाकर 14.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों का तीसरी बार आमना-सामना एलिमिनेटर में हुआ। इस मैच में आरसीबी ने सात विकेट पर  131 रन बनाए। हैदराबाद ने इस मैच को छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here