Delhi Capitals ने राजस्थान को दिया 162 रनों का टारगेट

0
642
Delhi Capitals vs Rajasthan 30th match of IPL 13 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL

श्रेयस-धवन के अर्द्धशतकों पर बाकी बल्लेबाजों ने फेरा पानी

जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में RR ने लगाया Delhi Capitals की पारी पर ब्रेक

नई दिल्ली। जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के बल पर राजस्थान रायल्स ने आईपीएल-13 के 30वें मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही Delhi Capitals को 161 रनों पर रोक दिया।

Delhi Capitals की शुरूआत खासी खराब रही और जोफ्रा आर्चर ने पृथ्वी शाह और अजिंक्य रहाणे को 10 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया था। लेकिन उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच हुई 85 रनों की तेजतर्रार साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। लेकिन स्लाॅग ओवर्स में Delhi Capitals रन गति को बनाए नहीं रख सकी और 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी।

Delhi Capitals की पारी का मुख्य आकर्षण शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक रहे। धवन ने सिर्फ 33 गेंदों पर 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि श्रेयस अययर ने 53 रन बनाए। अपनी इस पारी की बदौलत श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान आईपीएल में एक हजार रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया।

95 रनों के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। इसके बाद भी श्रेयस क्रीज पर टिके रहे और पारी को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन 132 रनों के स्कोर पर श्रेयस के आउट होते ही दिल्ली के रनों पर ब्रेक लग गया। अय्यर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे। इसके बाद के 4 ओवर्स में Delhi Capitals 3 और विकेट के नुकसान पर महज 29 रन बना सकी।

कोच का खुलासा, इस रणनीति से दी CSK ने SRH को मात

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर्स में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि जयदेव उनादकट ने 3 ओवर्स में 2 विकेट हांसिल किए। कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल के खाते में एक-एक विकट गया।

IPL-2020 पर NADA की नजर, खिलाड़ियों के लिए नमूने

दिल्ली की खराब शुरुआत हुई। टीम ने 10 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। शुरुआती दोनों झटके जोफ्रा आर्चर ने दिए। अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया। मैच की पहली बॉल पर पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड किया। शिखर धवन (57) को श्रेयस गोपाल ने कार्तिक त्यागी के हाथों कैच आउट कराया। धवन ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।

Delhi Capitals: धवन की IPL में 39वीं फिफ्टी

Delhi Capitals के लिए आज शिखर धवन ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। ऐसा करने वाले वे लीग के पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में धवन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। तीनों ने लीग में 38-38 फिफ्टी लगाई हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में डेविड वॉर्नर (46) के बाद धवन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Delhi Capitals में एक बदलाव किया गया है। हर्षल पटेल की जगह तुषार देशपांडे को मौका मिला। तुषार का आईपीएल में यह डेब्यू मैच है। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here