चोटिल Ajinkya Rahane को फिट होने के लिए करना होगा 6 सप्ताह इंतजार

0
427
Injured Ajinkya Rahane will have to wait 6 weeks to get fit sports breaking news today
Pic Credit: Twitter/ @AjinkyaRahane13
Advertisement

मुंबई। Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी में अभी और समय लगेगा। खराब फार्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर किए गए रहाणे आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे। अब खुद रहाणे ने इस बात की जानकारी दी है कि उनकी चोट ठीक होने में कम से कम 6 सप्ताह और लगेंगे। गौरतलब है कि रहाणे आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे।

चोटिल Ajinkya Rahane को फिट होने के लिए करना होगा 6 सप्ताह इंतजार

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने कहा कि उन्हें इस साल IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Team India में नहीं मिली जगह, IPL का प्रदर्शन संजू सैमसन के नहीं आया काम

रहाणे ने कहा, ’यह (चोट लगना) दुर्भाग्यशाली था, लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है। मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं। मैं लगभग 10 दिन तक बेंगलुरु (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रहा और रिहैबिलिटेशन एवं चोट से उबरने के लिए मैं दोबारा वहां जा रहा हूं। अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर है। मुझे नहीं पता कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो पाऊंगा, इसमें छह से आठ सप्ताह लगने की उम्मीद है, लेकिन इस समय मैं एक बार में एक दिन, एक बार में एक सप्ताह पर ध्यान दे रहा हूं।’

India vs West Indies: इंडीज में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये है पूरा शिड्यूल

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब फार्म की वजह से फरवरी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चयकर्ताओं ने टीम से बाहर कर दिया था। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने में कामयाबी पाई। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में जहां भारत को एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है जो पिछले दौरे पर नहीं खेला जा सका था। इस टीम में पुजारा को भी जगह मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here