IND vs ZIM ODI Series: वॉशिंगटन सुंदर की जगह Team India में शाहबाज अहमद

0
275
IND vs ZIM ODI Series Shahbaz Ahmed joins Team India in place of injured Washington Sundar latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और जिम्बाब्वे के बीच होने जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस समय चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टीम में IPL स्टार शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट के एक मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वे इस सीरीज से बाहर हो गए। 18 अगस्त को होने वाले पहले वन-डे मैच में शाहबाज टीम की ओर से डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार हैं। 3 मैचों की यह सीरीज 18 अगस्त से 22 अगस्त तक जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी।

FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले हैं शाहबाज

2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले शाहबाज अहमद बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब-तक 29 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 18.6 की औसत से 279 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 8.58 की इकोनोमी से 13 विकेट चटकाए हैं। हरियाणा के रहने वाले 27 वर्षीय शाहबाज अहमद घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं।

Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट

दीपक चाहर की वापसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। दीपक इस साल फरवरी से ही चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोइन इंजरी हुई थी। जबकि बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी इस टीम का भी हिस्सा हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है।

Asian Weightlifting Championship 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे CWG 2022 के मैडलिस्ट वेटलिफ्टर्स

राहुल के खेल पर रहेंगी सबकी निगाहें

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रही इस सीरीज के लिए Team India के कप्तान की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई थी। लेकिन, चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे भारतीय स्टार के एल राहुल ने बोर्ड द्वारा दी गई यह जिम्मेदारी स्वीकार की। उनका अच्छी फॉर्म में आना टीम को एशिया कप में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Team India: KL Rahul (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here