IND vs AUS : पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों से भारत को खतरा

0
579
IND vs AUS
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13 मेंबर्स की टीम की घोषणा कर दी है। जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन मैकस्वीनी, जोश इंग्लिश और स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है।

मैकस्वीनी को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। जबकि बोलैंड बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। टीम में शामिल जोश इंग्लिश के नाम ने सभी को चौंकाया है। दरअसल, जोश को हाल ही में सिलेक्टर्स ने वनडे और टी-20 का नया कप्तान बनाया था। लिहाजा अब उनकी टेस्ट टीम में भी एंट्री हो गई है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंदबाजी की कमान कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के हाथों में होगी। इस IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ये तीनों गेंदबाज टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा लेंगे।

IND vs SA : दूसरा टी20 आज, टीम इंडिया के पास 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

22 नवंबर से पर्थ में होगा पहला मैच

टीम इंडिया 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। IND vs AUS सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में और दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम ने इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में 2 सीरीज जीतीं।

IND vs SA: संजू सैमसन ने रातों-रात बदल दी रिकॉर्ड बुक, कई कीर्तिमान ध्वस्त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे- नाइट)

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, 4 दिग्गजों की वापसी

पहले IND vs AUS टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंग (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन।

IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जड़कर किया कमाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।