IND vs SA: भारत पर भारी पड़ा एक अफ्रीकी गेंदबाज, मिली 3 विकेट से करारी हार

0
387
IND vs SA 2nd t20, South Africa clinches victory to level the series 1-1
Advertisement

डरबन। IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अफ्रीका ने चार टी20 मैचों की शृंखला में एक-एक से बराबरी कर ली है। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है। अफ्रीका की जीत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भरभराकर ढह गया भारत का बल्लेबाजी क्रम

भारतीय टीम के लिए IND vs SA इस मैच में अभिषेक शर्मा फिर से फेल रहे, जो केवल 4 रन बना पाए। वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस भिड़ंत में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के बैट से भी महज 4 रन निकले। तिलक वर्मा को फिर से शुरुआत तो मिली, लेकिन 20 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। भारत के लिए सबसे अधिक रन हार्दिक पांड्या ने बनाए, लेकिन 45 गेंद में 39 रन बनाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

अफ्रीका के एक गेंदबाज ने छीनी भारत से जीत

IND vs SA इस मैच में 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। अफ्रीकी टीम 44 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी और 86 रन का स्कोर आते-आते टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की। कोएट्जी को एक गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अंत में उन्होंने 9 गेंद में 19 रन की कैमियो पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

IND vs AUS : पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों से भारत को खतरा

वरुण चक्रवर्ती का 5 विकेट हॉल गया बेकार

दरअसल, IND vs SA इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से सिर्फ हार्दिक पांड्या ही टिककर खेल सके। पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बेहतर शुरूआत की। हालांकि टीम का पहला विकेट 22 रन पर गिरा। रियान 13 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को 33 रन के टीम स्कोर पर आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद तो वरुण चक्रवर्ती ने एडेन मार्करम, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 66 रन पर गिरा दिए।