पंत और साहा के साथ गलत हुआ है: Gautam Gambhir

0
743
Advertisement

Gautam Gambhir ने टीम सलेक्शन पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले जाने वाले भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच Boxing Day Test मैच के लिए भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का घोषणा कर दी। कुछ क्रिकेट एक्टपर्ट्स ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों के चयन पर अपनी-अपनी राय रखी है। पूर्व भारतीय सलामी ओपनर Gautam Gambhir ने भी भारतीय अंतिम एकादश को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Boxing Day Test: गिल-सिराज का डेब्यू, जडेजा शामिल, राहुल बाहर

Boxing Day Test मैच के लिए भारतीय टीम में अब विकेटकीपर रिषभ पंत को रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है। Gautam Gambhir के अनुसार रिद्धिमान साहा को रिषभ पंत के साथ रिप्लेस करके टीम मैनेजमेंट ने दोनों ही खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया है। गंभीर का कहना है की, टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा कर दी है। साहा और रिषभ पंत दोनों विकेटकीपरों के लिए रोटेशन का फैसला ही गलत लिया है।

BFI अधिकारियों का कार्यकाल 3 महीने तक बढ़ा

Gautam Gambhir ने रिषभ पंत को लेकर एक सवाल खड़ा किया है कि, अगर अगले दो मैचों में पंत विफल हो जाते हैं तो क्या उनके साथ भी वही बर्ताव होगा ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है भारत की तरफ साहा ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला और उन्हें बाहर कर दिया गया। गंभीर का कहना है कि, अगर रिषभ दूसरे व तीसरे टेस्ट में विफल हो जाते हैं तो क्या आप फिर से साहा को टीम में वापस ले आऐंगे।

संसदीय समिति की सिफारिश, पहले खिलाड़ियों को दें Corona वैक्सीन

खिलाड़ियों में सुरक्षा की भावना लाने के लिए टीम मैनेजमेंट को उन्हें लगातार मौका देना होगा। Gautam Gambhir के अनुसार, इन्हीं कारणों की वजह से टीम अस्थिर लग रही है क्योंकि खिलाड़ी में सुरक्षा की भावना की कमी है। खेल स्तर पर खिलाड़ियों में सुरक्षा की भावना होना बेहद जरूरी है। कोई भी खिलाड़ी जिसका चयन हुआ है और प्रतिभाशाली होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here