चेन्नई। IND v BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से यहां के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का घरेलू सत्र भी शुरू होने जा रहा है। ये दोनों ही टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, लिहाजा भारत इनमें जीत दर्ज कर फाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत करना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद बांग्लादेश के भी हौंसले बुलंद हैं।
IND v BAN सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी थी। दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश भी रविवार (15 सितंबर) को चेन्नई पहुंच गई।
IRE v ENG : विमेंस टी20 में आयरलैंड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
चेपॉक में टीम इंडिया का जबर्दस्त लक
चेपॉक स्टेडियम में Team India काफी लकी रही है। भारत को यहां पहली टेस्ट जीत 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ हांसिल हुई थी। इसी मैदान पर भारत ने टेस्ट इतिहास का अपना 759 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया है। यह मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर 319 रनों का अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाया था। इसी स्टेडियम से रणजी ट्रॉफी का भी शुभारंत हुआ। रणजी का पहला मैच 1936 में इसी मैदान पर मद्रास और मैसूर के बीच खेला गया।
बांग्लादेश का चेपॉक पर खराब रिकॉर्ड
बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है। वैसे वनडे में बांग्लादेश ने यहां दो मैच खेले हैं लेकिन दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब, जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इस मैदान पर उतरने जा रही है, तो सभी की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धुरंधरों पर रहेगी। इस मैदान पर रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में है ही, साथ ही अनुभव के मामले में भी भारत बांग्लादेश पर भारी है। ऐसे में मेहमान टीम के लिए काफी मुश्किलें रहने वाली हैं।
IND vs BAN : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान
IND v BAN टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
– भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं।
– इनमें से 7 में भारत ने जीत दर्ज की है। एक सीरीज ड्रॉ रही।
भारत- बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड (टेस्ट क्रिकेट)
कुल मैच- 13
भारत जीता- 11
बांग्लादेश जीता- 0
ड्रॉ- 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच- 34
भारत जीता- 15
ड्रॉ- 7
भारत हारा- 11
टाई- 1
Duleep Trophy 2024 की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
वर्ष 2000- बांग्लादेश मेजबान- भारत 1-0 से जीता
वर्ष 2004- बांग्लादेश मेजबान- भारत 2-0 से जीता
वर्ष 2007- बांग्लादेश मेजबान- भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
वर्ष 2010- बांग्लादेश मेजबान- भारत 2-0 से जीता
वर्ष 2015- बांग्लादेश मेजबान- 0-0 (ड्रॉ)
वर्ष 2017- भारत मेजबान- भारत 1-0 से जीता
वर्ष 2019- भारत मेजबान- भारत 2-0 से जीता
वर्ष 2022- बांग्लादेश मेजबान- भारत 2-0 से जीता
Team India : बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं मिली श्रेयस-शमी को टीम में जगह, जानिए
IND v BAN : बांग्लादेश की टेस्ट टीम-
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन,खालिद अहमद
IND v BAN : पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.