चेन्नई। IND vs AUS: Cricket World Cup 2023 में भारत अपना खिताबी अभियान आज से शुरू करेगी। टीम इंडिया यहां के चेपॉक स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगी। हालांकि, इस मैच से पहले ही दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के एक-एक खिलाड़ी के खेलने पर संशय बरकरार है। भारत के लिए शुभमन गिल आज के मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। IND vs AUS मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा।
It’s a Sunday special at #CWC23 as the hosts India take on the mighty Australia in Chennai 🔥
Who’s picking up the win today? 👀 pic.twitter.com/RGCsCh6bnh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 8, 2023
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
चेपॉक की काली मिट्टी वाली पिच पर स्पिन प्रभावी रहती है। ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। चेपॉक में बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। यहां वनडे की पिछले आठ मैचों में पहले बैटिंग करते हुए टीमों ने 227 से 299 तक का स्कोर बनाया है। पिछले आठ वनडे मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छह बार जीती है।
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दी करारी मात, 102 रनों से दर्ज की जीत
स्टोइनिस की जगह ग्रीन खेलेंगे
ऑस्ट्रेलियाई टीम को IND vs AUS मैच से पहले बड़ा झटका लगा। टीम के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और उनका भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। ऐसे में कप्तान पेट कमिंस स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं।
ग्रीन भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और लोअर डाउन द ऑर्डर तेज गति से रन बटोर सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिस पर एलेक्स कैरी को तरजीह दी जा सकती है। ओपनिंग अनुभवी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ही करते दिखेंगे। वहीं, मध्यक्रम की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संभालते दिखेंगे।
मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक्स-फैक्टर
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खास बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल भारतीय पिचों पर बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उनकी ऑफ स्पिन अब तक कारगर रही है। चेन्नई की टर्निंग ट्रैक पर मैक्सवेल का होना अहम हो सकता है। वह एडम जम्पा का साथ निभाते दिखेंगे। तेज गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड संभालते दिखेंगे।
कौन करेगा गिल की जगह ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया की तरह टीम इंडिया के भी एक खिलाड़ी के खेलने पर संशय बना हुआ है। स्टार ओपनर शुभमन गिल बीमार हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डेंगू से जूझ रहे हैं। उनके खेलने पर संशय बरकरार है। इस बारे में फैसला टॉस से पहले होगा। अगर शुभमन नहीं खेलते हैं तो IND vs AUS मैच में रोहित के साथ ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है। श्रेयस स्पिन अच्छा खेलते हैं, ऐसे में उन्हें सूर्या पर तरजीह दी जा सकती है।
World Cup 2023: बांग्लादेश ने दिखाया गेंदबाजों का दम, अफगानिस्तान को 6 विकेट हराया
अश्विन-शार्दुल में किसी मिलेगा मौका?
वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर के बीच किसी एक को चुनने को लेकर भी जंग होगी। हालांकि, चेपॉक के हालिया रिकॉर्ड और इस मैच के लिए तैयार की गई सूखी, काली मिट्टी वाली पिच को देखते हुए, काफी ज्यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट अश्विन के रूप में तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारेगा।
World Cup 2023: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से पीटा, पहली बार भारत में वर्ल्ड कप मैच जीता
IND vs AUS: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।