World Cup 2023: नीदरलैंड का धमाका, दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

0
146
ICC Cricket world cup 2023 South Africa vs Netherlands SA vs NED Match Netherlands defeat south africa by 38 runs
Advertisement

धर्मशाला। World Cup 2023 में दूसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। नीदरलैंड ने टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त देकर धमाका कर दिया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच को बारिश के कारण 43 ओवर का कर दिया गया था। नीदरलैंड ने निर्धारित 43 ओवर्स में 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवर्स में 207 रनों पर ही सिमट गई। आखिर में केशव महाराज ने 40 रनों की पारी खेली। जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका की हार का अंतर कम हुआ, अन्यथा दक्षिण अफ्रीका 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकती थी। डेविड मिलर ने जरूर 43 रनों की पारी खेलकर टीम की हार को टालने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही नीदरलैंड ने मैच अपने कब्जे में ले लिया।

World Cup 2023 में यह दूसरा उलटफेर है। दो दिन पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सनसनी फैला दी थी और अब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को धोकर रख दिया। डच टीम ने इससे पहले भी अफ्रीकी टीम को 2022 में टी-20 विश्व कप में हराया था।

World Cup 2023: शाकिब की चोट पर बड़ी अपडेट, भारत के खिलाफ खेलने पर संदेह

डच गेेंदबाजों के आगे फेल हुआ अफ्रीकी टॉप ऑर्डर

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा पारी के शुरुआत समय में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 48 गेंदों में 36 रन की साझेदारी की। लेकिन, 8वें ओवर से डच गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और सिर्फ 89 रन के भीतर ही अफ्रीका की आधी टीम को पवैलियन भेज दिया।

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट

पहला विकेट- क्विंटन डी कॉक (20 रन) – 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर कॉलिन एकरमैन ने कैच कराया।

दूसरा विकेट- तेम्बा बावुमा (16 रन) – 10वें ओवर की पहली बॉल पर वान डर मेर्व की फिरकी में फंसकर बोल्ड हो गए।

तीसरा विकेट- ऐडन मार्करम (1 रन) – 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड किया।

चौथा विकेट- रासी वान डर डुसेन (4 रन) – 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर आर्यन दत्त के हाथों कैच।

पांचवां विकेट- हेनरिक क्लासन (28 रन) – 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर लॉगन वान बीक ने विक्रमजीत के हाथों कैच कराया।

छठा विकेट- मार्को यानसन (9 रन) – 25वें ओवर की आखिरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया।

सांतवा विकेट- डेविड मिलर (43 रन) – 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर लोगन वैन बीक ने मिलर को शानदार बोल्ड कर अफ्रीकी टीम की हार पक्की कर दी।

World Cup 2023: श्रीलंका ने बना डाला हारने का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में हुआ अनचाहा काम

नीदरलैंड की खराब शुरुआत

World Cup 2023 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। अफ्रीकी गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत में किसी भी डच बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। टीम की ओर से लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, जेराल्ड कोएत्ज़ी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट चटकाए।

Cristiano Ronaldo खेलेंगे फीफा वर्ल्ड कप 2026, तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड!

ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट

पहला विकेट- विक्रमजीत सिंह (2 रन) – 7वें ओवर की पहली बॉल पर कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।

दूसरा विकेट- मैक्स ओ‘डाउड (18 रन) – 8वें ओवर की पहली बॉल पर मार्को यानसन ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

तीसरा विकेट- बास डे लीडे (2 रन) – 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर रबाडा ने लीडे को LBW आउट कर दूसरी सफलता हासिल की।

चौथा विकेट- कॉलिन एकरमैन (12 रन) – 16वें ओवर की पहली बॉल पर जेराल्ड कूट्जी ने बोल्ड कर दिया।

पांचवां विकेट- सायब्रांड एंगलब्रेक्ट (19 रन) – 21वें ओवर की दूसरी बॉल पर लुंगी एनगिडी ने मार्को यानसन के हाथों कैच कराया।

छठा विकेट- तेजा निदमनुरु (20 रन) – 27वें ओवर की आखिरी बॉल पर मार्को यानसन ने LBW आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका।

सातवां विकेट- लॉगन वान बीक (10 रन) – 34वें ओवर की 5वीं बॉल पर केशव महाराज ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

WTT Youth Star Contender : यशस्विनी घोरपड़े बनीं अंडर-19 गर्ल्स एकल चैंपियन

स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी

82 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद नीदरलैंड की टीम भारी दबाव में नजर आ रही थी। लेकिन, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को संभाला। उन्होंने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार फिनिश दिया। स्कॉट ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वैन डेर मेर्वे के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और टीम को एक बडे़ स्कोर की ओर लेकर गए। दोनों बल्लेबाजों ने 37 गेंदों में 64 रन जोड़े। इस साझेदारी को लुंगी एनगिडी ने तोड़ा, उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बना चुके मेर्वे को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, कप्तान स्कॉट ने 69 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाकर World Cup 2023 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा आर्यन दत्त ने 9 गेंदों में 23 रन आतिशी पारी खेलकर टीम को 245 रन के बड़े स्कोर तक पहुँचाया।

World Cup 2023: पहली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो पायदान का फायदा, अंकतालिका में ऐसा है अन्य टीमों का हाल

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और लुंगी एनगिडी।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान-विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here