ENG vs NW 2nd Test: बेयरस्टो की आतिशी पारी से जीता England, न्यूजीलैंड को 2-0 से दी मात

0
275
ENG vs NW 2nd Test Bairstow's scintillating innings win England New Zealand 2-0 series win latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। England और New Zealand के बीच खेेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 553 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 539 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 14 रन की बढ़त समेत 299 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी के लिए धीमी माने जाने वाली इंग्लैंड़ की इस पिच पर दर्शकों को रनों की बरसात देखने को मिली।

Aus vs SL 1st ODI: मैक्सवेल के दम पर जीती Australia, श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

मिचेल और टॉम की यादगार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के धीमे पिच पर गेंदाबाजों के पसीने छुड़ाते हुए 553 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। टीम के अपर ऑर्डर ने शुरुआत भले ही इतनी खास ना की हो। लेकिन, मिडिल ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 553 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचा दिया। इस पारी में डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने 402 गेंदों में रिकॉर्ड 236 रनों की साझेदारी की। मिचेल ने इस पारी में 318 गेंदों में 190 रन बनाए। वहीं, टॉम ने 198 गेंदों में 106 रन बनाए। England की ओर से इस पारी में जेम्स एंडरसन ने 27 ओवर में 62 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रोड, जैक लीच और कप्तान बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए।

IND vs SA 3rd T-20: लगातार 7 हार के बाद टीम India की जोरदार वापसी, अफ्रीका को 48 से हराया

ओली पोप और जो रूट की जोरदार पारी

553 रनों का पीछे करने उतरी England ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 539 रन बना डाले। इस तरह पहली पारी में न्यूजीलैंड को मात्र 14 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड के अपर ऑर्डर ने इस पारी में जोरदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। ओली पोप और जो रूट ने मिलकर 249 गेंदों में 187 रनों की साझेदारी की। जो रूट ने 211 गेंदों में सर्वाधिक 176 रन बनाए। वहीं, ओली पोप ने 239 गेंदों में 145 रन बनाए। New Zealand की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 33.3 ओवर में 106 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 17.2 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट लिए।

Asian Cup 2023: भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार किया क्वालिफाई

दूसरी पारी में कमजोर पड़े कीवी

14 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं सके। टॉम लाथम के रूप में मात्र 4 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद विल यंग और डेवन कोनवे ने 197 गेंदों में 100 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम से दबाव हटाया। विल ने 113 गेंदों में 56 रन तथा कोनवे ने 109 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर सर्वाधिक 62 रन बनाए। England की ओर से स्टुअर्ट ब्रोड ने 20 ओवर में 70 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, जेम्स एंडरसन और मैटी पोट्स ने 2-2 सफलताएं प्राप्त की।

Indonesia Open 2022: पीवी सिंधु और साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर

बेयरस्टो की तूफानी पारी

दूसरी पारी में 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी England के लिए जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए जबरदस्त पारी खेली। खराब शुरुआत मिलने के बावजूद जॉनी ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 121 गेंदों में 179 की साझेदारी कर टीम को एक यादगार जीत दिला दी। बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं, बेन स्टोक्स ने 70 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। New Zealand की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 16 ओवर में 94 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा टिम साउथी और मेट हेनरी ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here