Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए चुनी टीम इंडिया में खली इन 4 दिग्गजों की कमी

0
133
Cricket World Cup 2023: These 4 greats are missing in the 15-member team selected for the World Cup.
Advertisement

नई दिल्ली। 5 सितंबर से शुरु होने वाले Cricket World Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में विश्व का सबसे मजबूत टॉप ऑर्डर है। कप्तान रोहित और शुभमन समेत विराट भी इस ऑर्डर में शामिल हैं। टीम के पास मिडिल ऑर्डर में भी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और उपकप्तान हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी अनुभवी स्टार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैस विश्व के बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। टीम में विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे मैच पलटने वाले खिलाड़ियों कोे भी टीम में जगह दी गई है।

Asia Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हारी अफगानिस्तान, श्रीलंका सुपर-4 के लिए हुई क्वालफाई

लेकिन, कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टीम से बाहर रखा गया है। इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज ओपनर शिखर धवन का है, जिन्हें मिस्टर आईसीसी कहकर भी पुकारा जाता है। वहीं, दूसरा नाम संजू सैमसन का है। जिनका एकदिवसीय क्रिकेट में औसत मौजूदा टीम के मिडिल ऑर्डर से कई गुना ज्यादा बेहतर है। गेंदबाजी में दिग्गज भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। बोर्ड के इस फैसले से टीम इंडिया के प्रशंसक काफी नाराज हैं, क्योंकी बाहर हुए इन सभी अुनभवी खिलाड़ियों को भारत की पिचों पर खेलने की महारत हासिल हैं और इनकी गैरमौजूदगी से टीम बड़ी मुसीबत में फंस सकती है।

Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, डी कॉक खेलेंगे अपना आखिरी वन-डे मैच

मौजूदा फॉर्म को देखकर चुने खिलाड़ी- रोहित शर्मा

श्रीलंका में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ Cricket World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। रोहित के अनुसार टीम पूरी तरह से संतुलित है। उन्होंने कहा कि, ’हमने पूरी तरह से सोच-विचार करके यह टीम बनाई है। यह एक संतुलित टीम है, हमने तीन ऑलराउंडर्स को शामिल कर टीम में बैटिंग और बॉलिंग में गहराई प्रदान की हैं। हमने खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर एक बैलेंस टीम बनाई है।’ रोहित ने अब-तक अपनी कप्तानी में कुल 29 वन-डे खेले है, जिसमें से उन्हें 21 मुकाबलों में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों में संजू और तिलक को मौका नहीं

मिस्टर ICC का वन-डे में शानदार रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को Cricket World Cup 2023 के लिए टीम में जगह नहीं मिली हैं। इस बात से भारतीय प्रशंसक काफी खफा हैं, क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड शानदार है। 37 वर्षीय शिखर ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 13 साल के लंबे करिअर में एक अलग स्तर की पहचान बनाई है। धवन ने ICC टूर्नामेंटों में अपने दमदार प्रदर्शन से देश और विदेश की टीमों के सामने अपना लौहा मनवाया है।

Asia Cup 2023: जानिए सुपर 4 का शेड्यूल, IND vs PAK मुकाबला 10 सितम्बर-रविवार; पूरी कसर निकालेंगे इस बार

शिखर ने कुल 167 वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं। ICC टूर्नामेंट्स के बादशाह माने जाने वाले शिखर ने 2013 और 2017 चौम्पियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 70.10 की औसत से 701 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक शामिल हैं। वहीं, 2015 और 2019 विश्व कप में शिखर ने 53.70 की औसत से 537 रन बनाए है। उन्होंने विश्व कप में कुल 3 शतक जड़े हैं।

US Open 2023: पेगुला को हराकर मेडिसन कीज क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन का भी विजयी अभियान जारी

ईशान, सूर्या, श्रेयस और राहुल से बेहतर संजू का औसत

Cricket World Cup 2023 में खेलने वाली भारतीय टीम में संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है। वहीं, एशिया कप में भी संजू को रिजर्व ट्रैवलर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वन-डे क्रिकेट में मौजूदा टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए चुने गए चार खिलाड़ियों का औसत संजू से कम है। जिसमें ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सुर्यकुमार यादव के नाम शामिल हैं। वन-डे में ईशान का औसत 48.5, राहुल का औसत 45.14, श्रेयस का औसत 45.69 और सूर्या का औसत 24.33 है। वहीं, संजू सैमसन का औसत 55.71 है। उन्होंने 13 वन-डे मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 390 रन बनाए हैं। ऐसे में इनका टीम में चयन ना होना मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

China Open Badminton आज से, प्रणय और लक्ष्य से एकल में; पुरुष युगल में सात्विक-चिराग से खिताब की उम्मीदें

भुवनेश्वर और चहल भी बाहर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई मौजूदा टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में काफी धार दिखाई पड़ रही है। Cricket World Cup 2023 विश्व कप स्क्वॉड में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराज, अनुभवी दिग्गज मोहम्मद शामी और विश्व नंबर-4 मोहम्मद सिराज के होने से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी यूनिट में काफी मजबूती दिखाई दे रही है। लेकिन, इन सब के अलावा एक और भारतीय सितारा इस टीम से गायब है। भुवनेश्वर कुमार ये वो नाम है, जिसने अपनी सटीक लाइन और लेंथ के साथ स्विंग का इस्तेमाल कर भारतीय तेज गेंदबाजी के मायने बदल दिये थे। भुवनेश्वर ने 121 वन-डे मैचों में 5.08 की इकोनॉमी के साथ 141 विकेट चटकाए हैं। उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का जबरदस्त अनुभव है।

Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हरा सुपर 4 में भारत, अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

स्पिन यूनिट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। कुलदीप टीम में इकलौते रिस्ट स्पिनर हैं। कुलचा नाम से मशहूर इस जोड़ी के Cricket World Cup 2023 में ना खेलने से भारतीय टीम के प्रशंसक काफी निराश हुए हैं। 37 वर्षीय युजवेंद्र ने 72 वन-डे मैचों में 5.27 की इकोनॉमी से 121 विकेट चटकाए हैं। वहीं, कुलदीप ने 86 वन-डे मैचों में 5.14 की इकोनॉमी से 14ृ1 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here