Asia Cup 2023: पहला मुकाबला PAK vs NPL, हार-जीत पर नहीं संदीप लामिछाने पर होंगी निगाहें

0
122
Asia Cup 2023 Inaugural match between pak vs npl, eyes on nepali young spinner sandeep, live updates and records, know the possible playing xi

मुलतान। Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2023 का आगाज आज पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम फेवरेट मानी जा रही हैं और हो भी क्यों न। जहां एक तरफ पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉपर टीम है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल की नई नवेली टीम है। मगर नेपाल को इतना भी कमजोर नहीं समझना चाहिए. इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है, जो पाकिस्तानी टीम की बैंड बजा सकता है। हम बात कर रहे लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की। नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं।

Asia Cup 2023 आज से, वर्ल्ड कप से पहले एशिया फतह करने की जंग; ऐसा है टीमों का हाल

पाकिस्तान की बैंड बजा सकता है ये गेंदबाज

23 साल के संदीप लामिछाने का वनडे में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम Asia Cup 2023 में स्पिनर्स के सामने कमजोर नजर आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत पतली हो गई थी। टीम ने कुल 28 में से 13 विकेट स्पिनर के सामने गवांए थे। ऐसे में संदीप के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाना मुश्किल नहीं होगा।

एशिया कप के लीग स्टेज मैच नहीं खेलेंगे KL Rahul, कोच राहुल द्रविड ने की पुष्टि

पाकिस्तान की टीम पर होंगी नजरें

खबरों की माने तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फखर जमान और इमाम-उल-हक को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। इमाम-उल-हक ने हाल-फिलहाल में बढिय़ा बल्लेबाजी की है, ऐसे में Asia Cup 2023 में टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे। पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा स्पीड स्टार हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपा सकते हैं। दोनों खिलाडिय़ों के अलावा मोहम्मद नवाज ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

Asia Cup 2023: भारत-पाक सहित सभी देशों की टीमों का ऐलान, यहां देखिए स्क्वॉड

कैसी है नेपाल की क्रिकेट टीम

जहां तक नेपाल की क्रिकेट टीम की बात है तो नेपाल ने अप्रैल-मई में आयोजित हुए एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह टीम फाइनल जीत चुकी है और फाइनल मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था। नेपाल की टीम में कुशल मल्ला उम्दा खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं और पिछली 4 पारियों में 238 रन बना चुके हैं। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल भी बेहतर फॉर्म में दिख रहे हैं। Asia Cup 2023 के आज के मैच के लिए टीम में आसिफ शेख के अलावा भीम शर्की को भी चुना जा सकता है। वहीं, केसी और ललित राजबंशी भी टीम में जगह बना सकते हैं।

Asia Cup 2023: श्रीलंका को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

Asia Cup 2023 के पहले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।

नेपाल: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, रोहित पौडेल, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लछिमाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here