नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 358 रन और बनाने होंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर जैक क्राउले 22 और हसीब हमीद 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 265 रन पर घोषित की और मेहमान टीम के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा। पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 74 रनों की पारी खेली।
सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में Steve Smith ने इन तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने कुल बढ़त बनाई 271 रन की
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 149 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 271 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच और चाय बीच के सत्र में 83 रन जोड़े और इस दौरान मार्नस लाबुशेन (29) और स्टीव स्मिथ (23) के विकेट गंवाए। अपनी गति से मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मार्क वुड ने लंच के बाद जल्द ही लाबुशेन को स्थानापन्न विकेटकीपर ओली पोप के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। वुड ने लगातार तीसरी पारी में लाबुशेन को आउट किया। जैक लीच ने लंच के बाद सीरीज का अपना सर्वश्रेष्ठ स्पैल किया जिसका फायदा उन्हें स्मिथ के विकेट के रूप में मिला जो इस स्पिनर की नीची रहती गेंद पर बोल्ड हुए।
Pro kabaddi League 2021-22 : आज होंगे तीन मैच, यूपी योद्धाओं को मिलेगी दिल्ली के दबंगों की चुनौती
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को 294 रन पर रोका
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को 294 रन पर रोका और फिर लंच तक दो विकेट पर 66 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (03) और मार्कस हैरिस (27) बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में आइट हो गए। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर सात विकेट पर 258 रन से की और 36 रन जोड़कर बाकी विकेट भी गंवा दिए। ऑफ स्पिनर नाथन लायन (88 रन पर दो विकेट) ने दिन के तीसरे ओवर में जैक लीच (10) को कमिंस के हाथों कैच कराया।
Ashes Series 2021-22: Scott Boland ने सिडनी में बनाया शानदार रिकॉर्ड
बेयरस्टों ने बनाए 113 रन
स्कॉट बोलैंड ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया जिन्होंने 113 रन बनाए। बेयरस्टो ने 158 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे। बोलैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड (15) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। उन्होंने 36 रन देकर चार विकेट चटकाए। वुड ने इसके बाद इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने वार्नर को चोटिल जोस बटलर की जगह विकेटकीपिंग कर रहे ओली पोप के हाथों कैच कराया। लीच ने लंच से पहले हैरिस को भी पोप के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।