Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम से बुरा बर्ताव, एक्शन में एमससीसी; तीन सदस्य बर्खास्त

0
128
Ashes 2023 mcc takes action in misbehaving with Australian cricketers case in lord’s long room, 3 members suspended
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ हुए बुरे बर्ताव मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। ये एक्शन एमसीसी यानी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने लिया है। एमसीसी ने इस पूरे मामले में अपने 3 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुए बुरे बर्ताव की घटना लॉर्ड्स पर खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट में आखिरी दिन की है। इससे पहले एमसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाडिय़ों से बर्ताव को लेकर माफी भी मांगी थी।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालफाइ, जिम्बाब्वे को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

गालीगलौच और हाथापाई तक आ पहुंची थी नौबत

दरअसल, Ashes 2023 दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में मौजूद एमसीसी के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाडिय़ों को भला-बुरा कहा था और उनसे गलत तरीके से पेश आए थे। देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और नौबत गाली-गलौज से लेकर हाथापाई तक की आ गई थी। बहरहाल, अब एमसीसी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उसने 3 सदस्यों को सस्पेंड किया है, जिन्हें जांच के चलने तक लॉर्ड्स पर आने की इजाजत भी नहीं है।

SAFF Championship: पेनल्टी शूटआउट में भारत ने लेबनान को 4-2 से हराया, फाइनल में अब कुवैत से सामना

बेयरस्टो के विकेट से शुरू हुआ था बवाल

लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में जो हुआ और जिसके लिए एमसीसी को माफी मांगनी पड़ी। और, अपने 3 सदस्यों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। उस पूरी घटना की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो के विकेट के साथ हुई। दरअसल, Ashes 2023 के इस मैच में कैमरन ग्रीन के एक बाउंसर को डक करने के बाद वो ज्यों ही क्रीज से बाहर निकलकर दूसरे छोर पर मौजूद स्टुअर्ट ब्रॉड की ओर बढ़ते हैं। विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी गेंद को लपककर उन्हें रन आउट कर देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस विकेट का जश्न मनता दिखता है।

World Cup Qualifier: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

मैदान में लगे चीट-चीट के नारे

बता दें कि बेयरस्टो को आउट दिए जाने के बाद उनके कई वीडियोज सामने आए। इन वीडियो में साफ देखने को मिल रहा था कि Ashes 2023 के इस मैच में बेयरस्टो रनिंग बॉल में बार-बार क्रीज छोड़ रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने उनका विकेट झटका। बेयरस्टो को इस तरह से आउट दिए जाने के बाद बवाल होना तो तय था। मैदान के बाहर बैठे इंग्लैंड के फैंस ने चीट-चीट के नारे लगाने शुरू कर दिए। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को लगातार बू किया गया। लंच पर जाते वक्त भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को जमकर इंग्लैंड के फैंस ने परेशान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here