नई दिल्ली। यहां आयोजित ISSF Shooting World CUP में भारत ने इतिहास रचा। टूर्नामेंट में भारत ने 30 पदक जीते। इनमें 15 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल रहे। यह भारत का शूटिंग विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। मैडल टेली में दूसरे स्थान पर अमेरिका रहा। जिसने 4 स्वर्ण पदक जीते। ओलंपिक से ठीक पहले हुए इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय शूटर्स के हौंसले बुलंद हैं। और अब उनसे ओलंपिक पोडियम पर भी पदक जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।
A great finish to @ISSF_Shooting World Cup with both Women’s & Men’s Trap Team clinching a 🥇and Men’s 25m Rapid Fire Pistol team winning a 🥈at Day-10.
The 🎖️ tally stands at a perfect 30!Many congratulations to #TeamIndia🇮🇳🇮🇳🇮🇳!!!#Shooting #WorldCup #IndianSports pic.twitter.com/DiI8dP56jD
— SAIMedia (@Media_SAI) March 28, 2021
टीम इंडिया टूर्नामेंट में मेडल्स टैली में टॉप पर है। वहीं अमेरिका 8 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबकि इटली 2 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे तीसरे नंबर पर है।
ISSF Shooting World CUP के अंतिम दिन भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां महिलाओं और पुरुषों ने ट्रैप टीम स्पर्धा में एक-एक स्वर्ण जीता तो मेंस टीम ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक पर निशाना लगाया।
IPL 2021 के लिए पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़ेंगे ये खिलाड़ी
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत के विजयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह और आदर्श सिंह का मुक़ाबला अमेरिका के कीथ सैंडरसन, जैक हॉबसन लीवरेट और हेनरी टर्नर लीवरेट के साथ हुआ। फाइनल में अमेरिकी निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इवेंट में भारतीयों को 10-2 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय पिस्टल निशानेबाजों को रजत से संतोष करना पड़ा।
ISSF Shooting World Cup: भारत को महिला ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण
पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा में भारत ने जीता गोल्ड
ISSF Shooting World CUP में पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा में भारत की किनान चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और लक्ष्य ने पांच टीमों के बीच क्वालिफायर में दूसरा स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक के मैच में उनका सामना स्लोवाकिया के मिशाल स्लैमका, एड्रियन ड्रोबनी और फिलिप मारिनोव के खिलाफ हुआ। हालांकि, क्वालिफाइंग राउंड में स्लोवाकियाई निशानेबाज़ों ने उनसे चार अंक अधिक हासिल किया था। लेकिन भारतीय शूटर्स ने फाइनल मैच में 6-4 हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। कजाखस्तान ने कांस्य पदक जीता।