Team India ने जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराया

0
1057
Advertisement

Team India ने बरकरार रखा 29 सालों का जीत का रिकाॅर्ड

पुणे। India vs England:आखिरी गेंद तक ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाले मैच में इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर Team India ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत के 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन ही बना सकी। भारत की जीत की राह में सबसे बड़ा रोडा बने सैम करन। जिन्होंने 95 रनों की अपनी पारी के दम पर इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। लेकिन इंग्लैंड की पारी में हार्दिक पांड्या ने 49वें ओवर और नटराजन ने 50वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर उलटफेर होने से बचा दिया और Team India को जीत दिला दी।

हार्दिक ने छोड़ा सैम करन का दूसरा कैच

34वें ओवर की 5वीं बॉल पर सैम करन को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर आसान कैच छोड़ा। इस समय करन 22 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में हार्दिक ने यह दूसरा कैच छोड़ा। इससे पहले 5वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा था। इस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे और ओवर भुवनेश्वर का था। हालांकि, स्टोक्स जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन पर आउट हुए।

भुवी ने दिए शुरूआती झटके

जीत के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दूसरे वनडे की तर्ज पर बल्लेबाजी करने की कोशिश की। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में ही 2 झटके देकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिए। भुवी ने जेसन रॉय को पारी के पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड कर दिया। रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए।

अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में भुवी ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर Team India की मैच पर पकड़ और मजबूत कर दी। पिछले वनडे में शतक लगाने वाले बेयरस्टो इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके। अब क्रीज पर बेन स्टोक्स और मलान मौजूद थे। 5वें ही ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका भी लग जाता। लेकिन भुवनेश्वर के ओवर ही चैथी गेंद पर ही हार्दिक पंड्या ने स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ दिया।

ISSF Shooting World CUP: भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 13 गोल्ड सहित जीते 30 पदक

नहीं चले स्टोक्स और नटराजन

इंग्लैंड को तीसरा झटका 68 रनों के स्कोर पर लगा। बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने। नटराजन की गेंद पर शिखर धवन ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ा। इसके बाद मलान का साथ देने क्रीज पर उतरे जोस बटलर। बटलर से इंग्लैंड को खासी उम्मीद थी लेकिन 95 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने 15 रनों के निजी स्कोर पर बटलर को आउटकर इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया। इसके बाद लिविंगस्टोन 36 और मोईन अली 29 रन बनाकर आउट हो गए।

Team India 48.2 ओवर में 329 रन के स्कोर पर ऑलआउट

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India ने इंग्लैंड को 330 रन का टारगेट दिया। ओपनर शिखर धवन ने फिफ्टी लगाई। इसके बावजूद टीम इंडिया ने 157 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।  

पंत ने 62 बॉल पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। पंत के करियर की यह तीसरी, धवन की 32वीं और हार्दिक की 7वीं फिफ्टी रही। आखिर में शार्दूल ठाकुर 21 बॉल पर 30 रन बनाए। भारतीय पारी में कुल 11 छक्के लगाए, जिसमें पंत और हार्दिक ने 4-4 छक्के जड़े। शार्दूल ने 3 सिक्स लगाए।

Team India की 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी

Team India के लिए 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद 37 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित को आदिल रशीद ने बोल्ड किया। अपना दूसरा वनडे खेल रहे स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने वनडे करियर पहला विकेट लिया। उन्होंने लोकेश राहुल को कैच आउट कराया। राहुल ने 18 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाए। मोइन अली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। कोहली 10 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीम की प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया गया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया।

गौरतलब है कि Team India ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी, जबकि टी20 सीरीज में 3-2 से बाजी मारी थी। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर तीनों सीरीज जीती जाएं और इंग्लैंड को खाली हाथ घर भेजा जाए। हालांकि, सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौजूदा समय में नंबर वन इंग्लैंड की टीम भी पलटवार के लिए हर समय तैयार रहती है।

पुणे में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। पिच पूरी तरह पाटा है यानी यहां पहले और दूसरे वनडे की तरह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

IPL 2021 में नहीं होगा Soft Signal, BCCI ने विवादित नियम हटाया

दोनों टीमें:

Team India : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन और प्रसिद्ध कृष्णा।

India vs England 3rd ODI: हार से बचने के लिए ये होगी टीम इंडिया की रणनीति

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद और रीस टॉपले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here