नई दिल्ली। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में जारी ISSF Shooting World Cup में भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने कमाल करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर स्पर्धा में अपने ही देश की मनु भाकर को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। फाइनल में यशस्विनी ने 238.8 का स्कोर बनाया, वहीं मनु भाकर केवल 236.7 अंक ही हासिल कर पाईं। दोनों ही शूटर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। क्वालिफाइंग राउंड में यशस्विनी 579 अंक के साथ टॉप पर थी, वहीं मनु भी इस स्कोर से दूर नहीं थी, उन्होंने 577 का स्कोर बनाया।
Gold and silver for India!#YashaswiniDeswal wins the gold medal in women’s 10m Air Pistol at the @ISSF_Shooting World Cup in Delhi with a score of 238.8. @realmanubhaker won the silver medal. Both are #TOPSAthlete. #WorldCup #Shooting #AirPistol pic.twitter.com/OVIpV25Vw8
— SAIMedia (@Media_SAI) March 20, 2021
स्वर्ण पदक जीते के बाद यशस्विनी काफी खुश दिखाई पड़ीं। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाया। नारा नगाने पर यशस्विनी ने कहा, ‘ये काम अक्सर मित्र और फैंस का होता है लेकिन फैंस यहां पर मौजूद नहीं थे इसलिए मैंने खुद नारा लगाया।’
Team India ने 3-2 से जीती टी-20 सीरीज, लगातार छठी सीरीज जीती
धीमी शुरूआत के बाद यशस्विनी ने पकड़ी लय
ISSF Shooting World Cup फाइनल में यशस्विनी ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और 5 शॉट के बाद उनका स्कोर 50.6 था, वहीं 5 शॉट बाद मनु भाकर के कुल 51.3 अंक थे। हालांकि जल्दी ही यशस्विनी ने बढ़त बना ली और अगले तीन शॉट में उन्होंने 10.2, 10.6 और 10.4 का स्कोर बनाया। इसी के साथ उनका कुल स्कोर 100.8 हो गया।
Boxing: निकहत और गौरव ने कांसे के साथ जीते दिल
इस दौरान मनु भाकर ने भी अपनी लय हासिल कर ली थी। फील्ड पर दोनों ही भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन यशस्विनी हमेशा मनु भाकर से आगे ही रहीं और अंत में उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप में अपना दूसरा गोल्ड जीत लिया।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल का रजत सौरभ चौधरी को
उधर ISSF Shooting World Cup में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्था में सौरभ चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया। जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक अभिषेक वर्मा के नाम रहा। कुल मिलाकर विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज छाए रहे। इससे पहले पुरुष वर्ग में दिव्यांश सिंह पंवार ने कांस्य पदक पर निशाना साधा। दुनिया के यह नंबर एक शूटर 228.1 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
#TOPSAthlete #DivyanshSinghPanwar wins the bronze medal in men’s 10m air rifle at the @ISSF_Shooting World Cup in Delhi. @arjunbabuta finished in a credible 5th place. #Shooting #WorldCup pic.twitter.com/L25BUGlMcn
— SAIMedia (@Media_SAI) March 20, 2021
अमेरिका के पास गोल्ड और हंगरी निशानेबाज को सिल्वर मेडल मिला। 18 वर्षीय दिव्यांश एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में किस्मत आजमां रहे थे। इसी के साथ 29 मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप के दूसरे दिन शनिवार को भारत स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने में सफल रहा।