अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। Team India ने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 20 ओवर्स में 225 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80, रोहित शर्मा ने 64, हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। पहले ओवर से ही टीम इंडिया ने धुंआधार शुरूआत की, उसी का नतीजा रहा कि 5 मैचों की सीरीज में पहली बार कोई टीम 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बना सकी।
200 up!
The @imVkohli – @hardikpandya7 blitzkrieg has taken #TeamIndia past the 210-run mark now. Runs coming thick and fast! https://t.co/esxKh1iZRh #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/l7gteQMqsZ
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली
Team India के कप्तान विराट कोहली सीरीज में पहली बार ओपनिंग करने उतरे। रोहित शर्मा के साथ विराट ने टीम इंडिया को तेज शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए विराट और रोहित के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन जोड़े। यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक पांड्या ने भी पहले तीनों बल्लेबाजों की तर्ज पर ही धुंआधार पारी खेली। और कप्तान विराट कोहली के साथ पांड्या ने 81 रनों की नाबाद साझेदारी की।
KING KOHLI 👑@imVkohli decided to open the innings today and he responds with a fabulous 50 off just 36 balls. Played skip! 👌🔥https://t.co/esxKh1iZRh #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/YMFLyXkz2X
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
Boxing: निकहत और गौरव ने कांसे के साथ जीते दिल
94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
Team India की शुरुआत बेहद शानदार रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह सीरीज में किसी भी टीम के बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप भी रही। यहां रोहित 34 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड किया। रोहित शर्मा टी-20 करियर की 22वीं फिफ्टी लगाकर बोल्ड हुए। 143 रन पर टीम इंंडिया को दूसरा झटका लगा। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 17 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल राशिद की बॉल पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय ने मिलकर बाउंड्री पर शानदार कैच लिया।
When #TeamIndia Captain and Vice-Captain walked out to open the innings, we expected plenty of fireworks and that is exactly what we are witnessing right now.
After 6 overs, INDIA are 60-0🔥
Rohit – 35 off 21
Virat – 17 off 15https://t.co/esxKh1iZRh #INDvENG @paytm pic.twitter.com/ARwsZMQ9pj— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ओपनर लोकेश राहुल को बाहर कर तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है। रोहित शर्मा के साथ कोहली ने ओपनिंग की। कोहली ने इस मैच से पहले 7 बार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में ओपनिंग की है। इनमें 28.28 की औसत से 198 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा है। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
Rajasthan Track Cycling Championship: पहले दिन बीकानेर का दबदबा, 4 गोल्ड जीते
सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर चल रही हैं। लिहाजा आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी फतेह करेगी। अगर Team India यह सीरीज जीतती है तो यह उसकी लगातार छठी सीरीज जीत होगी। जबकि इंग्लैंड के पास लागतार तीसरी टी20 सीरीज जीतने का मौका होगा।
कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। यह मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है। जिस पर सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने जीता था, जिसमें ईशान किशन ने 56 और विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेली थी।
72वीं Rajasthan राज्य स्तरीय Cycling Championship शुरू
5th T20I. India XI: R Sharma, V Kohli, S Yadav, R Pant, S Iyer, H Pandya, S Thakur, W Sundar, B Kumar, R Chahar, T Natarajan https://t.co/esxKh1ABfR #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
Team India आज के मैच में अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत करना चाहेगी। टीम इंडिया के कैंप का मानना है कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अययर अच्छी फार्म में हैं। ईशान किशन ने भी अपने शानदार तेवर दिखाए हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेल लेते हैं तो भारत इंग्लिश गेंदबाजों से पार पा सकता है।
प्रो-बाॅक्सिंग: Vijender Singh की प्रोफेशनल करियर में पहली हार
All England Open 2021: कड़े संघर्ष के बाद सिंधू सेमीफाइनल में
पहले बल्लेबाजी तो स्कोर 180 पार
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच का मिजाज देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 180 रनों का स्कोर खड़ा करना चाहेगी। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है और ओस भी अहम फैक्टर रहने वाली है। लिहाजा दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहेगी।