आखिरी मुकाबला रविवार को
नई दिल्ली। एंटिगा में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार तड़के T-20 का मुकाबला हुआ। कीरोन पोलार्ड द्वारा छह गेंद में लगातार छह छक्के खाने के बाद मिली करारी हार से अब श्रीलंका उबर चुका है। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हरा दिया। अब रविवार को होने वाला आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा।
India vs England: भारत को 139 रनों की बढ़त, स्कोर 344/7
सीरीज में दोनों 1-1 की बराबरी पर
अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरे T-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई। वानिंदुदु हसरंगा, अकिला धनंजय और गुणतिलका ने मिलकर आठ विकेट लिए। श्रीलंका ने धीमी पिच पर चार स्पिनरों को टीम में जगह दी और उसकी यह रणनीति कारगर साबित हुई। वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और उसके बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके।
Boxam International Tournament : मैरीकॉम को कांस्य, सिमरनजीत-जैसमीन फाइनल में
प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए पोलार्ड
बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें कैरेबियाई कप्तान कायरन पोलार्ड (13) का विकेट शामिल था। पोलार्ड ने पिछले मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और यह कारनामा इंटरनेशनल मैच में करने वाले वह युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। वह हालांकि इस प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा सके। हसरंगा ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और नाबाद 19 रन भी बनाए। इसके लिए मैन आफ द मैच चुने गए।
पटियाला के होस्टल में मृत पाए गए Athletic कोच, Tokyo Olympics से पहले झटका
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की T-20 सीरीज में दोनों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब आखिरी मुकाबला रविवार को होगा। जिसमें दोनों ही टीमें सीरीज को अपने नाम करने की पूरजोर कोशिश करेंगी।