Mc Mary Kom बनीं AIBA चैंपियंस एंड वेटरन कमेटी की चेयरपर्सन  

0
784
Mc Mary Kom became chairperson of AIBA Champions and Veteran Committee Latest Sports
Advertisement

AIBA के बोर्ड डायरेक्टर्स की वोटिंग के बाद Mc Mary Kom किया को नियुक्त

नई दिल्ली। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन Mc Mary Kom को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) चैंपियंस और वेटरन कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। 37 वर्षीय मैरीकोम को AIBA के बोर्ड डायरेक्टर्स की वोटिंग के बाद इस पद के लिए चुना गया है। विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था।

ICC World Test Championship: जानिए, यदि भारत हारा तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल

AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने Mc Mary Kom को लिखा-पत्र

AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने Mc Mary Kom को लिखे पत्र में कहा, ‘खुशी के साथ आपको सूचित करता हूं कि AIBA के निदेशकों के बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिए चुना गया है।’ साथ ही उमर क्रेमलेव ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।’

Tokyo Olympics कार्यकारी बोर्ड में महिलाओं का बोलबाला

पिछले साल हुआ था समिति का गठन 

दरअसल विश्व मुक्केबाजी में परिवर्तन और बेहतरी के लिए से पिछले साल दिसंबर में ही चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का गठन हुआ था। इसमें दुनियाभर के सम्मानजनक दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया था जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं।

Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में

Mc Mary Kom ने मुक्केबाजी संघ का आभार जताया

उधर स्पेन में मौजूद Mc Mary Kom ने ट्वीट कर मुक्केबाजी संघ का आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘इस नई जिम्मेदारी को देने के लिए AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का शुक्रिया। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगी।’

Boxam Elite Tournament : हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक अगले दौर में

नई दिल्ली। स्पेन के केस्टोलोन में खेले जा रहे Boxam Elite Tournament में बाॅक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने मंगलवार को आसान जीत के साथ अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। हुसामुद्दनी ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्थानीय उम्मीद जोआन मैनुअल टॉरेस को हराया। जबकि मनीष कौशिक ने 63 किलोग्राम वर्ग में उम्मारी अब्देलोई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक भी पदक की दौड़ में शामिल अन्य 12 भारतीय बाॅक्सर्स की कतार में शामिल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here