नई दिल्ली। स्पेन के केस्टोलोन में खेले जा रहे Boxam Elite Tournament में बाॅक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने मंगलवार को आसान जीत के साथ अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। हुसामुद्दनी ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्थानीय उम्मीद जोआन मैनुअल टॉरेस को हराया। जबकि मनीष कौशिक ने 63 किलोग्राम वर्ग में उम्मारी अब्देलोई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक भी पदक की दौड़ में शामिल अन्य 12 भारतीय बाॅक्सर्स की कतार में शामिल हो गए हैं।
#BoxamEliteTournament
🥊 Muhammad Hussam Uddin (IND) beat Torres Valdez Joan Manuel (ESP) in 57 Kg category moves to next round.
🥊 Manish Kaushik (IND) beat Ammari Abdellaoui Raddouane (ESP) in 63 Kg category moves to next round#boxing pic.twitter.com/pALfuxifsb— ABHILASH.B (@lash3388) March 2, 2021
इससे पहले, MC Mary Kom और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल सहित 12 भारतीय मुक्केबाज मेडल जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इन सभी मुक्केबाजों को Boxam Elite Tournament ड्रॉ में सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली। टूर्नामेंट में भारत के टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सभी 9 मुक्केबाजों के अलावा 5 अन्य मुक्केबाज भी भाग ले रहे हैं।
Novak Djokovic ने की रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
गियोर्डाना सोरेनटिनो से कल भिड़ेंगी Mary Kom
Boxam Elite Tournament में मेरीकोम (51 किग्रा) बुधवार को अपने पहले मुकाबले में इटली की गियोर्डाना सोरेनटिनो से भिड़ेंगी। पिछले साल दिसंबर में जर्मनी में कोलोन वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पंघाल (52 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिला है। वह क्वार्टर फाइनल में स्थानीय दावेदार गैब्रियल एस्कोबार से टक्कर लेंगे।
How to Play Basketball : हर वो बात जो आपको पता होनी चाहिए
ये मुक्केबाज भी दिखाएंगे दमखम
टोक्यो ओलंपिक में मेडल के दावेदारों में शामिल विकास कृष्ण (69 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिला है और वह क्वार्टर फाइनल में इटली के विन्सेंजो मेंगियाकापरे से टक्कर लेंगे। ड्रॉ में कम खिलाड़ियों के कारण एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट आशीष कुमार (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) को भी सीधे Boxam Elite Tournamentके क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। सांगवान डोपिंग निलंबन के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि बाद में उन्हें पाक साफ करार देकर निलंबन हटा दिया गया।
Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स
क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे सतीश
आशीष और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) टोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सतीश ओलंपिक में जगह बनाने वाले देश के पहले सुपर हैवीवेट मुक्केबाज हैं। सतीश भी Boxam Elite Tournament के क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे। संजीत (91 किग्रा) के अलावा महिला वर्ग में जास्मीन और मनीषा (57 किग्रा) भी बाई मिलने से क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सिमरमनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी।