Rajasthan: 153 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी

0
2195
Rajasthan 153 players will get out of turn government job latest Sports

Rajasthan: 18 साल की उम्र में ACF बनेंगे शूटर दिव्यांश

जयपुर। Rajasthan में 153 और खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में सीधे नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत ग्रेड-ए में 2, ग्रेड-बी में 5 तथा ग्रेड-सी में 146 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी।

आउट ऑफ टर्न सर्विस के तहत करीब 2 महीने पहले 11 खिलाड़ी ग्रेड-ए में डीएसपी और एसीएफ बने थे। ऐसे में अब 18 साल की उम्र में ही दुनिया के नंबर वन निशानेबाज और ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश पवार वन विभाग में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) बनेंगे। ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले दिव्यांश सिंह पंवार वैसे तो डीएसपी बनना चाहते थे लेकिन इसके लिए 21 साल की उम्र जरूरी है। इसके लिए वे 3 साल इंतजार नहीं करना चाहते। दिव्यांश के पिता ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वह एक बार नौकरी जॉइन कर ले और अपने खेल पर फोकस करे और देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीते।’

साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम पहुंची लखनऊ

अवनी को मिलेगी ग्रेड-ए की नौकरी

राजस्थान सरकार के निर्णय के अनुसार पैरालिंपिक कोटा पाने वाली Rajasthan की शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में सहायक वन संरक्षक बनाया जाएगा। जबकि ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के जरनैल, एथलीट शेर सिंह पुलिस में उप-निरीक्षक, हैंडबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन खिलाड़ी जाखर खान आबकारी रक्षक बनेंगे। सरकार ने 146 खिलाड़ियों को ग्रेड-सी में नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय किया है। इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जाएगी एवं 27 को वेरीफिकेशन के बाद।

Vijay Hazare Trophy 2021: श्रेयस के शतक की बदौलत जीता मुंबई

मैं चाहता हूं, Rajasthan के हर मेडलिस्ट को नौकरी मिलेः चांदना

इस संबंध में Rajasthan के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि वे चाहते थे कि जूनियर इंटरनेशनल मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न नौकरी में शामिल किया जाए। इस बारे में उन्होंने कहा, इसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। हमारा पहला प्रोसेस पूरा हो गया है। अब हम जूनियर इंटरनेशनल मेडलिस्ट को आउट ऑफ टर्न नौकरी के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए नियम में संशोधन करना पड़ेगा तो उसके लिए भी कोशिश की जाएगी। मेरी कोशिश होगी की मेरे खेलमंत्री रहते इस तरह की प्रक्रिया हो जाए कि राजस्थान के हर नेशनल और इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी को ऑटोमेटिक नौकरी मिल जाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here