Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में आज टूर्नामेंट के 3 मैच
जयपुर। जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने पहले मैच में राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से मात दे दी है। 274 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरी राजस्थान की टीम ने 46.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मानेंद्र सिंह ने शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि आदित्य गढ़वाल ने 70 रन बनाए।
Rajasthan beat Pondicherry by 6⃣ wickets in their first @Paytm #VijayHazareTrophy game and pocket 4⃣ points. 👏👏 #RAJvCAP
Scorecard 👉 https://t.co/53ZveyU32z pic.twitter.com/7KyTcLPuvY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2021
राजस्थान के लिए मानेंद्र सिंह और गढ़वाल ने 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इनके बाद कप्तान अशोक मेनारिया ने 33 और महिलपाल लोमरोर ने 29 रनों का योगदान दिया। अर्जित गुप्ता 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय मेंस Hockey टीम 21 फरवरी से यूरोप के दौरे पर
इससे पहले, पांडिचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। एक समय लग रहा था कि पांडिचेरी 250 रनों का स्कोर भी मुश्किल से खड़ा कर सकेगी। लेकिन पी के डोगरा के शानदार शतक और अंतिम ओवर्स में सागर त्रिवेदी के धुआंधार 28 रनों की बदौलत पांडिचेरी अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।
💯 for Paras Dogra! 👏👏
What a fine knock this has been from the Pondicherry right-hander! 👌👌 @Paytm #VijayHazareTrophy #RAJvCAP
Follow the match 👉 https://t.co/53ZvezbDU7 pic.twitter.com/RnCAECBhIU
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2021
Vijay Hazare Trophy 2021: Ishan Kishan को मिला शानदार पारी का ईनाम
Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने पहले मैच में पांडिचेरी की शुरूआत खराब रही। राजस्थान के गेंदबाज शुभम शर्मा ने एक ही ओवर में पांडिचेरी के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम को संकट में ला दिया था। लेकिन इसके बाद पी के डोगरा और शेल्डन जैक्सन ने पारी को संभाला। जैक्सन 55 रन बनाकर अनिकेत चैधरी का शिकार बने। जबकि पी के डोगरा ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में शानदार शतक ठोका। डोगरा 101 रनों के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने। टीम के लिए सुरेश कुमार ने 38 और सागर त्रिवेदी ने 28 रनों का योगदान दिया।
.@ShelJackson27 notches up his fifty. 👏
He and Paras Dogra take Pondicherry close to 150. 👍 @Paytm #VijayHazareTrophy #RAJvCAP
Follow the match 👉 https://t.co/53ZvezbDU7 pic.twitter.com/7hpCllJPnA
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2021
Australian Open 2021: क्रेजचिकोवा-राजीव राम की जोड़ी को मिक्स डबल्स खिताब
Vijay Hazare Trophy 2021: टीम राजस्थान
अभिमन्यू लांबा, आदित्य गढ़वाल, महिपाल लोमरोर, मानेंद्र सिंह, सलमान खान, शुभम शर्मा, खलील अहमद, अशोक मेनारिया, अनिकेत चैधरी, अर्जित गुप्ता, रवि बिश्नोई
टीम पांडिचेरी
असिथ, गोविंदराजन, रोहित, सागर उदेशी, एम विंकनेश, पंकज सिंह, शेलडोन जैक्सन, पी के डोगरा, सागर त्रिवेदी, एस सुरेश कुमार, एम एंटन एंड्रयू